बिहार में शराबबंदी कितनी सफल है,यह शायद किसी से छिपी नहीं है।रोज-रोज शराबियों के साथ-साथ शराब कारोबारियों का चेहरा उजागर होना इस बात का जीता जागता प्रमाण है कि, नीतीश सरकार द्वारा शराबबंदी को लेकर जितने भी दावे किए जाएं,लेकिन हकीकत ठीक विपरित है।अन्य मामलों को कुछ देर के लिए दरकिनार कर अगर मंगलवार को घटित ताजा मामले की चर्चा करें,तो शायद हद ही हो गई।परबत्ता थाना में एक शराबी युवक की नौटंकी देखकर तो शायद शराबबंदी का नंगा सच सामने ही आ गया।बात अलग है कि,शराबी युवक और कोई बड़ा नौटंकी करता,उससे पहले ही उसके मुंह में ब्रेथ एनलाइजर लगा दिया गया और यह प्रमाणित हो गया कि,युवक शराब के नशे में मस्त है।
हुआ यों कि,आज मंगलवार के दोपहर बाद परबत्ता थाना परिसर के बरामदे पर थानाध्यक्ष खड़े होकर कुछ पत्रकारों से किसी मामले पर बातचीत कर रहे थे।ठीक उसी समय एक युवक शराब के नशे में चूर होकर बेधड़क पहुंचा और थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल से पूछना प्रारंभ कर दिया कि,’ऐ साहब बताओ,यहां के बड़ा बाबू कै हैं और कहां हैं?थानाध्यक्ष ने कहा कि,बताओ क्या बात है!थानाध्यक्ष से काम क्या है?जबाव में शराबी युवक बोला कि,थाना में बरामद की गई गाड़ी में से एक गाड़ी की खरीदारी करनी है और आज एक गाड़ी लेकर जाना है।थानाध्यक्ष ने सर्वप्रथम सामने खड़े युवक को पांव से सर तक एक झलक देखा,फिर पुलिसिया तेवर में सामने खड़े युवक का काॅलर पकड़ थाने के अंदर ले जाकर अनुमान के मुताबिक जब उसकी जांच की,तो वह युवक शराब के नशे में मस्त पाया गया।बाद में चिकित्सक ने भी युवक के शराब के नशे में होने की पुष्टि कर दी।सरफिरे युवक की जब कुंडली खंगाली गई,तो वह परबत्ता थाना अंतर्गत नयागांव पचखूंट्टी निवासी संजय मंडल का पुत्र साहेब कुमार निकला।परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि,नशे में मस्त शराबी युवक साहेब कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच में भी उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है।कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा।बहरहाल,इस मामले की खूब चर्चा हो रही है और स्थानीय लोग शराबबंदी और शराबी के संबंध में तरह-तरह की बातें करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।