भटकते-भटकते जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत बलैठा गांव पहुंची लगभग 80 वर्षीय वृद्ध नेपाली महिला की मौत ठंड के चपेट में आने से हो गई।बताया जा रहा है कि, मौत की शिकार हुई वृद्ध महिला लगभग दो माह से बलैठा में रह रही थी और ग्रामीणों द्वारा दी गई भीख से गुजर-बसर कर रही थी।इसी दौरान किसी कारणवश उक्त महिला की कमर टूट गयी।वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गई।पंचायत के वार्ड नंबर 3 में एक पराली के ढे़र में दुबक कर रहने लगी।आस-पास के लोगों सहित मुसाफिरों द्वारा उक्त महिला को भोजन दिया जाने लगा।लेकिन बीते मंगलवार की देर रात्रि वृद्ध महिला की मौत हो गई।इधर, मौत की खबर सुनकर मुखिया वीरेंद्र सहनी उर्फ कारे सहनी, वार्ड सदस्य गजेंद्र साह,पूर्व वार्ड सदस्य मुन्ना चौधरी, ग्रामीण कृष्णदेव मिस्त्री,रामू महतो,विलास सहनी,गुड्डू कुमार,सकलदेव साह समेत दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आपस में चंदा कर वृद्ध महिला का दाह संस्कार किया गया।सबसे खास बात यह रही कि,उक्त पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य मुन्ना चौधरी ने मौत की शिकार हुई वृद्ध महिला को मुखाग्नि देकर बेटा की भूमिका अदा की।वार्ड सदस्य मुन्ना चौधरी द्वारा वृद्ध नेपाली महिला को मुखाग्नि दिए जाने की खासे चर्चा है।ग्रामीणों ने बताया कि,वृद्ध महिला नेपाल से भटक कर बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलैठा पंचायत पहुंच गयी थी।वृद्धावस्था या किसी बीमारी के कारण वह कुछ बोल भी नहीं पाती थी।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।