गरीब और मजलूमों के दर्द को अपना दर्द समझकर उनकी मदद करना मेरी आदतों में शुमार रहा है।यह हमारे जीवन का मकसद ही नहीं,अपितु धर्म भी रहा है।दु:ख की घड़ी में हमेशा गरीब-नि:सहाय लोगों की सेवा करना ही अपने जीवन का मूल उद्देश्य समझता हूं।उक्त बातें गरीबों की सेवा में सदैव खड़े दिखाई देने वाले पूर्व नगर उप नगर सभापति सह जदयू के जिला उपाध्यक्ष राज कुमार फोगला ने आज शुक्रवार को नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत राम टोला कोठिया में कही।रामटोल कोठिया निवासी सागर राम की मां की हुई मृत्यु की खबर सुनकर अपने समर्थकों के साथ उनके घर पहुंचे श्री फोगला ने आश्रित को आर्थिक सहायता दी।उपस्थित दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में श्री फोगला ने मृतका के आश्रित को आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया।इस मौके पर राज कुमार फोगला ने कहा कि,बीते एक वर्ष से राज्य सरकार द्वारा गरीबों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दाह संस्कार के लिए मिलने वाली राशि में विलंब हो रहा है।इसलिए सरकारी व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरुरत है।उन्होंने कहा कि, नि:सहाय और गरीबों की सेवा कर हमें आत्म संतुष्टि तो मिलती ही है,ऐसे पीड़ितों की सेवा कर अपने आपको मैं धन्य भी समझता हूं।इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवी डाक्टर धीरेन्द्र कुमार यादव,वरिष्ठ जदयू नेता सुबोध यादव,जदयू के जिला महासचिव रामविलास महतो, जदयू के जिला सचिव अनुज शर्मा,हरेराम यादव,मोहन चौधरी,श्रवण कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।