खगड़िया(ज्योति कुमारी)।
जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी बौरने पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित रुपनी गांव में अशोक साह के घर से प्रदीप मालाकार की जमीन तक 15 वीं वित्त मद से सड़क व नाला निर्माण कार्य के नाम पर पुराने ईंट के टुकड़ों का प्रयोग किए जाने के संदर्भ में एसडीएफ लाइव इंडिया द्वारा प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किए जाने के बाद जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा संज्ञान लिए जाते ही ईंट के पुराने टुकड़े को हटाकर नए ईंट का प्रयोग किया जाने लगा है।निर्माण कार्य में नए ईंट का प्रयोग किया जाना शुरु किए जाने पर स्थानीय लोगों ने कहा कि, डीएम आलोक रंजन घोष द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जाने का यह नतीजा है।अन्यथा ईंट का पुराने टुकड़े का प्रयोग कर सड़क और नाले का निर्माण करा दिया जाता और कुछ ही दिनों बाद नवनिर्मित सड़क और नाले लोगों को मुंह चिढ़ाने लगते।
बता दें कि,स्थानीय लोगों द्वारा कल शनिवार को कहा गया था कि,कार्य स्थल पर न तो जेई मौजूद रहते हैं और न ही संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव की मौजूदगी रहती है।जिसके कारण कार्य मनमाने ढंग से किया जा रहा है।हालांकि फिलवक्त यह कहना मुश्किल है कि,पूरा निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होगा।क्योंकि आज भी निर्माण कार्य स्थल पर न ही जेई की मौजूदगी दिखी और न ही पंचायत सचिव मौजूद थे।वैसे कार्य स्थल पर अभी तक कार्य संबंधी बोर्ड भी नहीं लगाया गया है,जिससे पता नहीं चल रहा है कि,कार्य कितनी लंबाई में और कितनी लागत की राशि से की जा रही है।बात अलग है कि,इस संबंध में जेई गौरव कुमार ने शनिवार को कहा था कि,निर्माण कार्य में मनमानी नहीं चलेगी।कार्य एजेंसी को एक नंबर ईंट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
जब तक मानक के अनुरुप कार्य नहीं किया जाएगा,कार्य के एवज में राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।जानकारी के अनुसार उक्त निर्माण कार्य टाइड योजना से चार लाख 30 हजार की लागत से किया जा रहा है।