खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के अनुमंडल क्षेत्र में पीडीएस के अरवा चावल की कालाबाजारी चरम पर है।स्थिति यह है कि,विभागीय पदाधिकारी मामले को सुलझा भी नहीं पा रहे हैं कि,किसी दूसरी जगह उपभोक्ताओं को मिलने वाले चावल की बरामदगी हो जा रही है।हालांकि पुलिस पूरे मामले को ले गंभीर दिख रही है।रविवार को महेशखूंट के पास पीडीएस के दुकानों के अरवा चावल से लदे 22चक्के ट्रक को लावारिस हालत में छोड़कर भागने वालों की पुलिस पहचान भी नहीं कर पाई थी कि,गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के उसरी मुख्य सड़क के पास बीती रात पीडीएस के अरवा चावल लदे एक पिकअप को जब्त कर लिया गया।गुप्त सूचना के आधार पर गोगरी थानाध्यक्ष प्रभारी विभा कुमारी के नेतृत्व में बीती देर रात जब्त एक किए गए पिकअप पर पीडीएस का 45 बोरा अरवा चावल लदा हुआ था।बताया जा रहा है कि,पिकअप पर लदा अरवा चावल कालाबाजी के लिए ले जाया जा रहा था।बताया जा रहा है कि,यह अरवा चावल पुरन साह के पुत्र राजेन्द्र उर्फ राजू का है।राजेन्द्र पहले से ही पीडीएस के चावल की कालाबाजारी करता आ रहा है।राजेन्द्र उर्फ राजू की कारगुजारियों पर नजर डालें, तो इसके पहले भी वैशाली के सराय थाना में उसके विरुद्ध (कांड संख्या 23/ 2021) दर्ज है।बावजूद इसके राजेन्द्र पीडीएस के चावल की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहा है।बीती रात जब्त पिकअप का नंबर (वाहन नंबर बीआर 34 9जीए 8303)है।इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि,मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज करते हुए कालाबाजारी में संलिप्त लोगों की पहचान कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।बहरहाल,पीडीएस के चावल की कालाबाजारी मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और स्थानीय लोग पीडीएस के चावल की कालाबाजारी में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।