खगड़िया(राजकमल)।
पूर्ण शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब का कारोबार थमता नहीं दिख रहा है।रोज ब रोज शराबियों और शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि, बिहार में शराब का कारोबार चरम पर है।वैसे कहीं-कहीं से शराब की बरामदगी तो होती है,लेकिन कारोबारी पुलिस की पकड़ में नहीं आता है।इसी कड़ी में जिले के बेलदौर थाना की पुलिस ने बेला नवाद स्थित बहियार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी तो नहीं हुई है,लेकिन शराब माफियाओं के बीच हड़कंप जरुर मचा है।मिल रही जानकारी के अनुसार,बेलदौर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि,थाना क्षेत्र के बेला नवाद बहियार में शराब की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई है।वरीय पदाधिकारियों के दिशा- निर्देश पर जब टोल फ्री नंबर 112 के पुलिस पदाधिकारी गिरीश तिवारी के नेतृत्व में बहियार की खाक छानी गई,तो मामला सत्य पाया गया और 144 बोतल 175 एमएल की (3 पेटी),60 बोतल 375 एमएल की (पांच पेटी)एवं 750 एमएल की 45 बोतल शराब पुलिस द्वारा बरामद की गई।इधर,थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि,बेलदौर पुलिस भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामदगी के बाद कारोबारियों की पहचान में पुलिस जुट गई है।जल्द ही शराब कारोबारियों का भी चेहरा बेनकाब होगा।