खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग गांव की बेटी की भागलपुर जिले के मड़वा गांव में दहेज लोभी ससुरालजनों ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से आग के हवाले करने की कोशिश की।आस-पास के लोगों द्वारा परिजनों को सूचना दिए जाते ही स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत कराया गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बावत अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।हालांकि परिजनों का आरोप है कि,निधि के ससुरालजनों द्वारा पुलिस के साथ मिलीभगत कर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी।जानकारी के मुताबिक,परबत्ता प्रखंड अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी संजय चौधरी ने अपनी 25 वर्षीया पुत्री निधि कुमारी की शादी बीते वर्ष 2020 के 12 फरवरी को भागलपुर जिले के झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा गांव निवासी चंदन कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ करायी थी।शादी के कुछ दिनों बाद तक दोनों का दाम्पत्य जीवन ठीक-ठीक गुजरा,लेकिन उसके बाद दहेज के लिए निधि को ताना दिया जाने लगा।इसी बीच बीते गुरुवार को गला दबाकर निधि की हत्या कर दी गई।मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि,पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों ने मिलकर निधि की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के खातिर अग्नि के हवाले कर शव को खाक करने की कोशिश की।घटना के पश्चात पति चंदन राय सहित उनके घर के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं।इधर,मड़वा गांव स्थित निधि के ससुराल के आस-पड़ोस में चर्चा है कि,किसी आपसी विवाद को ले आक्रोश में आकर निधि ने खुद को आग के हवाले कर लिया।घटना के वक्त चंदन कुमार राय व उनके अन्य परिजन भी घर में मौजूद थे।घटना के बाद सभी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।
मृतका के भाई भास्कर कुमार,अनुपम कुमार,चाचा गौतम कुमार,रजनीश कुमार, रामप्रवेश चौधरी आदि ने बताया कि,नवविवाहिता निधि कुमारी की हत्या गला दबाकर की गई है और साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया है।यहां तक कि, घटना की सूचना भी किसी को नहीं दी गई।ग्रामीणों के द्वारा सुबह में घटना की जानकारी दी गई।जिसके बाद परिजन जब उनके घर पहुंचे,वहां पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से शव को पोस्टमार्टम के बहाने गायब करने की साज़िश रची जा रही थी,लेकिन साजिश नाकामयाब रही।निधि के स्वजनों ने मृतका के शव सहित जिस रुम में घटना को अंजाम दिया गया,उस रुम का वीडियो बनाया और पति सहित ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया।परिजनों का यह भी कहना है कि, पुलिस जब पोस्टमार्टम के लिए शव को लेकर अस्पताल गई,तब भी निधि के ससुराल से कोई नहीं पहुंचे थे।यहां तक कि, पुलिस ने भी शव के साथ ठीक सुलूक नहीं किया।एंबुलेंस के बजाय जैसे-तैसे शव को ट्रैक्टर पर लादकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले गयी थी।
इधर झंडापुर ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार का का कहना है कि,मामले की गहन जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हाथों सौंप दिया गया है।मृतका के पति सहित अन्य परिजनों की खोज की जा रही है।लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि,निधि कुमारी की मौत आखिर कैसे हुई!!