खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
नशामुक्त बिहार के लिए तमाम जतन किए जाने के बाद भी न ही लोग शराब पीने से बाज आ रहे हैं और न ही अन्य नशीली पदार्थों के सेवन से लोग तौबा कर रहे हैं।कभी-कभी ऐसी भी स्थिति सामने आ जाती है,जब लोगों के मुंह से यह बरवस निकल जाता है कि,क्या यही है नशा मुक्त बिहार!स्थिति तो यह है कि,जिन शिक्षकों पर समाज को सही दिशा में ले जाने की जिम्मेवारी होती है,वह भी शराब के नशे में पाए जाते हैं।यहां तक कि,शिक्षा की मंदिर में मदिरा का सेवन कर पहुंचने से गुरेज तक नहीं करते हैं।अन्य मामलों को कुछ देर के लिए दरकिनार कर अगर ताजा मामले पर गौर करें,तो खगड़िया जिले के अलौली थाना की पुलिस ने शराब के नशे में विद्यालय पहुंचे नशेड़ी प्रधानाध्यापक को दबोच लिया है।
हालांकि पुलिस गिरफ्त में आए अलौली थाना अंतर्गत सनोखर पंचायत स्थित कोकराहा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार अक्सर शराब के नशे में झूमते हुए विद्यालय पहुंचते थे।
शराबी प्रधानाध्यापक शराब के नशे में इतना टूल रहते थे कि,पठन-पाठन और स्कूल के व्यवस्था पर ध्यान रखने की बात तो दूर,उन्हें यह भी ध्यान नहीं रहता था कि,वह किससे और कैसे बात कर रहे हैं!स्कूली बच्चों के साथ बेवजह गुस्से में बात करना उनकी आदतों में शुमार हो गया था।नतीजतन बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के बीच भी आक्रोश पनप रहा था।इसी बीच शराबी प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार का किस्सा जिला परिषद क्षेत्र संख्या-01 के जिप सदस्य रंजनीकांत कुमार तक पहुंचा।जिप सदस्य रजनीकांत जब उक्त विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे,तो उपस्थित छात्र छात्राओं,युवाओं,ग्रामीणों के साथ-साथ बुद्धिजीवियों ने भी शराबी एचएम की करतूत से उन्हें अवगत कराया।
प्रधानाध्यापक के शराब पीकर विद्यालय आने की पुष्टि होने पर उन्होंने उक्त विद्यालय में तालाबंदी कर जिला प्रशासन से शराबी एचएम के विरुद्ध कानूनी कारवाई करने के साथ-साथ उन्हें उक्त विद्यालय से हटाने की मांग की थी।शराबी एचएम के संदर्भ में जानकारी मिलने के बाद आज सोमवार को अलौली थाना की गश्ती दल जब मौके पर पहुंची,तो नशे में मस्त एचएम को गिरफ्तार कर लिया गया।इधर,थानाध्यक्ष संतोष कुमार का कहना है कि,नशे में चूर शिक्षक को पकड़ कर थाना लाया गया है।जांच में भी उनके द्वारा शराब सेवन करने की पुष्टि हुई है।विधिवत कार्रवाई की जा रही है।दूसरी तरफ जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर ने कहा कि, शराबी एचएम की कहानी उन तक पहुंची है।शराबी शिक्षक को निलंबित करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।बहरहाल,शराबी शिक्षक की गिरफ्तार का मामला फैलते ही प्रखंड क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है और सभी लोग शराबी शिक्षक को कोसते नजर आ रहे हैं।