खगड़िया(इरशाद अली)।
एक दुर्घटना में अपने पति को गंवा चुकी महिला ने झांसे में आकर एक शादीशुदा शख्स से शादी कर ली,लेकिन उसने ऐसा धोखा दिया कि,वह बिलख रही है।उसने दूसरे पति और उनके परिजनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना में दर्ज कराया है।दिए गए आवेदन में महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिलोड़िया निवासी अजय यादव की पत्नी खुशबू देवी ने कहा है कि,गरीब महिला है।इससे पहले उसकी शादी इसी गांव में लल्लन यादव के साथ हुई थी।लल्लन यादव दिल्ली में कार्य करता था।लेकिन कार्य के दौरान ही सड़क दुर्घटना में उसके पति की मौत हो गई थी।पति की मौत के बाद इंश्योरेंस का 26 लाख रुपये उसे मिला और वह अपने घर में रह रही थी।इसी दौरान अजय यादव एवं उनके परिजन ने दवाब बनाकर कोर्ट में उसकी शादी अजय यादव से कर दिया।
वह अजय यादव के साथ पति-पत्नी के रुप में रहने लगी।शादी के कुछ दिन बाद तक दोनों का रिश्ता ठीक-ठाक रहा।लेकिन इसी बीच अजय ने उसके अकाउंट से पूर्व पति की मौत के बाद मिले बीमा की राशि को निकाल लिया और अपनी बेटी की शादी करा दी।इतना ही नहीं, और रुपये लाने को ले दवाब बनाने लगा।खुशबू देवी कहती है कि,उसका दूसरा पति फर्जी कागजात के आधार पर शिक्षक की नौकरी करते हुए पकड़ा गया।इस मामले में अभी केस चल ही रहा है।दूसरे पति व ससुराल जनों की प्रताड़ना से तंग खुशबू ने थाना में आवेदन देकर अपने पति अर्थात सरयुग यादव के पुत्र अजय कुमार यादव, उसकी पहली पत्नी साबू देवी, उसकी पुत्री प्रीति कुमारी, उसके दामाद विकास कुमार एक उसके रिश्तेदार बेगूसराय के तुलसी टोला निवासी रणवीर यादव के विरुद्ध घर में बंद कर जान से मारने की कोशिश किए जाने का आरोप लगाया है।इधर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि, इस संदर्भित मामला दर्ज कर तथ्य की जांच की जा रही है। जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।