खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं से आजिज लोगों के बीच आक्रोश पनपने लगा और आक्रोशित लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं।यूं तो चोरी की घटना जिले के विभिन्न इलाकों में हो रही है,लेकिन बीती रात जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर घटित चोरी और तोड़फोड की घटनाओं ने लोगों को खासे नाराज कर दिया है।मिल रही जानकारी के अनुसार परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र के रामपुर उर्फ रहीमपुर गांव में दो अलग-अलग दुकानों में चोरों ने चारी की घटना को अंजाम दिया है। एक तरफ जहां गोरेलाल साह के पुत्र रामप्रवेश साह के किराने की दुकान में देर रात चोरों ने तोड़फोड़ कर सामानों की चोरी की है,वहीं पास के मृत्युजंय वस्त्रालय में भी तोड़फोड़ कर हजारों रुपए के सामानों को उड़ा लिया है।
श्रीरामपुर ठूठ्ठी गांव निवासी दुकानदार मृत्युंजय कुमार ने बताया कि,वर्षों से यहां दुकानदारी कर अपना जीविकोपार्जन करता आया हूं,कभी कोई नुकसान नहीं हुआ था।लेकिन आज बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है।इधर,बता़या जा रहा है कि,श्रीरामपुर ठूठ्ठी गांव निवासी स्वर्गीय सुधारंजन चौधरी के पुत्र कुमुद रंजन के दरवाजे से भी कुछ चोर मोटरसाइकिल लेकर भाग ही रहा था कि,स्थानीय लोगों को भनक लग गई।स्थानीय लोगों की सजगता से चोर बाइक की चोरी तो नहीं कर सके,लेकिन चकमा देकर भागने में सफल रहे।
मोटरसाइकिल अपाची वन 16, बी आर 10x 1608 को पास के ही बगीचे से बरामद कर लिया गया।लोगों द्वारा खदेड़ने पर चोर मोटरसाइकिल छोड़कर नौ-दो- ग्यारह हो गए।दूसरी तरफ चोरों ने बालो मंडल के घर से बकरी की चोरी कर ली और फरार होने में सफल रहे।मिथलेश कुमार, शिव मंडल, रविन्द्र कुमार सहित दर्जनों स्थानीय लोगों ने पुलिस के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि,पुलिस रात्रि गश्ती के प्रति गंभीर नहीं है।इस ओर पुलिस रात्रि गश्ती करती ही नहीं है।पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है।आक्रोशित लोगों का कहना था कि,मेन रोड पर कभी-कभार पुलिस की गाड़ी नजर आती है।ग्रामीण क्षेत्रों में कभी रात्रि गश्ती करने के लिए पुलिस नहीं आती है।लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस से रात्रि गश्ती दल में बढ़ोतरी करते हुए ईमानदारी पूर्वक विभिन्न क्षेत्रों में गश्ती करने की गुजारिश की है।स्थानीय लोगों के मुताबिक, चोरी की तमाम घटनाओं की गहनता पूर्वक जांच करते हुए चोरों को चिन्हित कर कार्रवाई किए जाने की जरुरत है।परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा कि,चोरी की घटना से संदर्भित जानकारी अन्य लोगों से मिली है।लेकिन पीड़ित दुकानदार या गृहस्वामी द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है।यदि लिखित शिकायत मिलती है,तो मामले की छानबीन कर चोरों को चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
थानेदार के मुताबिक नित्य प्रति दिन गश्ती दल गठित कर विभिन्न जगहों पर गश्ती कराई जाती है।