खगड़िया(राजकमल)।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी मजाक बनकर रह गयी है।शराबबंदी को लेकर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जहां विपक्षी दलों के साथ-साथ महगठबंधन नेताओं के भी निशाने पर हैं,वहीं रोज-रोज शराबियों के साथ-साथ शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी होना,इस बात का प्रमाण है कि,पूर्ण शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब का कारोबार जमकर हो रहा है।हालांकि अन्य जिलों की तरह खगड़िया में भी पुलिस का शराबियों के साथ-साथ शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चरम पर है।इसी कड़ी में बेलदौर थाना पुलिस ने शनिवार को शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।मारपीट के मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि,थाना क्षेत्र के उसराहा गांव निवासी शराबी जितेंद्र कुमार महतो तथा मुराशी गांव निवासी राहुल कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं मारपीट के एक मामले की अभियुक्त रेखा देवी को गिरफ्तार किया गया है।रेखा देवी ढाड़ी गांव की रहने वाली है।थानेदार के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।