प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने बैठक आयोजित कर ठंढ़ी की अदावत की आग,वसंत पूजा के दौरान प्रतिमा स्थापना को लेकर ग्रामीणों तथा प्रधानाध्यापक के बीच जल रही थी प्रतिशोध की आग।।
राजेश सिन्हा की रिपोर्ट खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत बख्तियारपुर में ग्रामीणों तथा मध्य विद्यालय बख्तियारपुर(पश्चिमी ठाठा) के प्रधानाध्यापक के बीच जल रही अदावत की आग पर काबू पा लिया गया है।वहां ग्रामीणों तथा प्रधानाध्यापक के बीच सरस्वती पूजा के समय से अदावत की आग जल रही थी।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मानसी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बख्तियारपुर (पश्चिमी ठाठा) के प्रधानाध्यापक और स्थानीय लोगों के बीच उत्पन्न हुए मामूली वाद विवाद को सुलझा लिया गया।बता दें कि पिछले दिनों वसंत पंचमी मौके पर सरस्वती पूजा को लेकर प्रधानाध्यापक और स्थानीय युवकों के बीच झड़प होने के बाद से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था।जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने तनावपूर्ण माहौल पर काबू पाने के उधेश्य से बैठक की और अपनी सूझ बुझ का परिचय देते हुए न केवल विवाद को समाप्त कराया बल्कि विद्यालय में पुन:स्वच्छ वातावरण स्थापित करने को ले गंभीर पहल की। ==================================== प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में पहल कर दोनों पक्षों की रजामंदी भी प्राप्त कर ली गई।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव का कहना था कि विद्यालय के स्वच्छ माहौल से ही सुंदर समाज का निर्माण संभव है।यदि किसी कारणवश शिक्षक और ग्रामीणों के बीच मतभेद हो जाता है,तो तनावपूर्ण माहौल के बीच एक सुंदर समाज बनाने की कल्पना करना भी असंभव है।उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में शिक्षा विभाग के अधिकारी और समाज के प्रबुद्धजनों को आगे आकर मामले को सुलझाना चाहिए,ताकि गांव में शैक्षणिक माहौल पर कुप्रभाव न हावी हो।श्री यादव ने कहा कि शिक्षा को आगे बढ़ाने में जितना योगदान एक शिक्षक का होना चाहिए,उतना ही योगदान हर ग्रामीण का होना चाहिए।शिक्षक और ग्रामीणों के तालमेल से ही बेहतर शैक्षणिक कार्य संभव है।इधर युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव के पहल की सराहना करते हुए कहा कि आमतौर पर शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों का पक्षधर बनकर ग्रामीणों से बातें की जाती है,जिससे माहौल बिगड़ जाता है।लेकिन जिला प्राथमिक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में धरातल पर पहुंचकर दोनों पक्षों की बात सुनते हुए तनावपूर्ण वातावरण को समाप्त कराया गया। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, काफी कम ही होगी।मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयमाला कुमारी,प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि सह मानसी के डीडीओ हरिनंदन यादव, प्राथमिक शिक्षक सघं के उप प्रधान महासचिव अशोक शर्मा,सहायक शिक्षक मो. फारुख, प्राथमिक शिक्षक संघ के चौथम प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार,बीआरपी दिनेश दास इत्यादि उपस्थित थे। =====================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।