खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
जिले के मोरकाही थाना अंतर्गत बछौता के पिता-पुत्र की असम के कछार जिले में हुई दर्दनाक मौत से हर कोई मर्माहत है।दोनों मजदूरों के आश्रितों को मुआवजे का चेक दिए जाने के दौरान उपस्थित लोगों की भी आंखें भर आयी।बताया जा रहा है कि,असम के कछार जिले के सिलचर क्षेत्र में मोहम्मद इस्लाम के ईंट भट्ठे में दर्जनों मजदूर काम करते थे।जहां बीते शुक्रवार को भट्ठा में आग फूंकने के दौरान जोरदार धमाका हुआ और चिमनी भरभरा कर गिर गई।इस दौरान चिमनी ब्लास्ट होने की घटना में बिहार के खगड़िया जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के बछौता गांव निवासी 65 वर्षीय मेदनी पासवान तथा उनके पुत्र सुनील पासवान की दर्दनाक मौत हो गई।दोनों मजदूरों की मौत तो हुई ही,दर्जन भर मजदूर घायल भी हो गए।
आज रविवार को खगड़िया सदर के अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, अंचल अधिकारी के साथ-साथ जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बछौता पहुंच कर मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो- दो लाख रुपये के अनुग्रह अनुदान का चेक सौंपा।
जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने इस घटना को दुःखद बताते हुए कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा स्थानीय आयुक्त को असम सरकार से समन्वय स्थापित कर मृतक के पार्थिव शरीर को उनके गांव तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,पूर्व मुख्य सुनील कुमार,जदयू नगर परिषद् के अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल एवं बछौता के मुखिया प्रतिनिधि हेमंत कुमार आदि सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
इधर,जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने उक्त घटना को दुःखद बताते हुए मृतक मेदनी पासवान तथा सुनील पासवान के आश्रित को सरकारी स्तर पर जिला प्रशासन के द्वारा दो-दो लाख रुपये का चेक देने,घायल मजदूरों का इलाज सरकारी खर्च से कराये जाने तथा मृतक के आश्रित को मुआवजे के तौर पर और राशि देने के लिए जिला आपदा कोष से अनुदान देने की प्रक्रिया अपनाये जाने पर बिहार सरकार तथा खगड़िया जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि,जिन मजदूरों की हादसे में मौत हुई है,उन्हें वापस तो नहीं लाया जा सकता है,लेकिन राज्य सरकार ने दु:ख की इस घड़ी में शोक-संतप्त परिवार को संबल देने का काम किया है।