देशव्यापी आंदोलन के तहत खगड़िया में भी चलाया गया रेल रोको अभियान,विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने केन्द्र सरकार के विरुद्ध निकाली भड़ास, कहा-काला कानून वापस होने तक चलता रहेगा आंदोलन।।*
*राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
अन्य जगहों की तरह खगड़िया में भी किसानों ने ट्रेन रोक कर देशव्यापी आंदोलन को न केवल सफल बनाया बल्कि काला कानून के खिलाफ आक्रोश भी जताया। दरअसल,अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के देशव्यापी आह्वान पर रेल चक्का जाम कार्यक्रम के तहत खगडिया रेलवे जंक्शन पर मालगाड़ी को किसानों ने अाधे घंटे तक रोके रखा। ===================================== इसके पूर्व रेल रोको अभियान जुलूस के रूप में कांग्रेस पार्टी कार्यालय से निकलकर स्टेशन पहुंचा तथा तीन कृषि बिल रद्द करो,काला कानून वापस लो, रेलवे को बेचना बंद करो, पीएम मोदी-कृषि मंत्री रेलमंत्री मुर्दाबाद आदि के नारे के लगाते हुए रेल का चक्का जाम कर दिया गया।जाम का नेतृत्व संयोजक प्रभाशंकर सिंह,भाकपा के जिलामंत्री प्रभाकर सिंह,भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव,भाकपा माले लिबरेशन के अरुण दास,स्वराज अभियान के विजय सिंह, राकांपा के संजय सिंह, एसयूसीआई के जीतेंद्र कुमार, माकपा के जिलामंत्री संजय कुमार,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार भाुूप्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, खगड़िया के राजद विधायक छत्रपति यादव ने संयुक्त रुप से किया।मौके पर किसान नेता धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र प्रसाद,हरेराम चौधरी, केदार नारायण आजाद,पुनित मुखिया,छात्र नेता अभिषेक कुमार,आनंद कुमार,अभय वर्मा,अरुण कुमार आदि नेताओं ने कहा कि जब तक काला कानून वापस नहीं होगा,तब तक आंदोलन जारी रहेगा। =====================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।