खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
जिले के मानसी प्रखंड स्थित ऐतिहासिक खेल मैदान(खेल गांव)में लगातार नशा मुक्त भारत जागरुकता दौड़ प्रतियोगिता कराया जा रहा है।इसी कड़ी में आज मंगलवार के सुबह सात बजे भी नशा मुक्त भारत के बैनर तले संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त के नेतृत्व में स्थानीय महिला खिलाड़ियों के बीच एक फैन्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में ग्रुप फोर (चतुर्थ ) की दस खिलाड़ियों को शामिल किया गया।
आयोजक यशवन्त ने बताया कि,सभी दस खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया गया।प्रथम से तृतीय स्थान पाने वाले को मेडल एवं महान दार्शनिक शिक्षक राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुस्तक दिया गया। प्रथम स्थान पाने वाली खिलाड़ी को 100रुपये नकद देकर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रेलवे के सेवानिवृत्त माल बाबू राजीव कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद गरीब दास एकेडमी के शिक्षक अरबिंद कुमार ने सम्मानित किया।दौड़ के निर्णायक जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव शंकर कुमार सिंह ने बताया कि, प्रथम स्थान पर निशा कुमारी,द्वितीय स्थान पर सोनम कुमारी तथा तृतीय स्थान पर काजल कुमारी रही।
आज की विजेता निशा कुमारी ने कहा कि,शराब या अन्य नशीली पदार्थों के सेवन से विभिन्न तरह के शारीरिक रोग हो जाते हैं।यहां तक कि,लोगों की असमय मौत भी हो जाती है।धाविका निशा ने लोगों से अपील की है कि, नशापन ना करें।सम्मानित अतिथि के रुप में हीरोज़ टीम के सचिव अभय कुमार गुड्डू, धर्मेन्द्र पौद्दार तथा सेवक कुमार मौजूद थे।
सहयोगी संस्था माधुरी न्यास सेवा ट्रस्ट रही।मौके पर धाविका पार्वती कुमारी,मौसम कुमारी,ज्योति कुमारी,दृष्टि कुमारी,आस्था प्रिया,नन्दनी कुमारी,सुरुचि कुमारी आदि उपस्थित थी।