खगड़िया(इंदु प्रभा)।
देश की जांबाज बिटिया रोहिणी आचार्या पर देश की जनता को गर्व महसूस हुआ।रोहिणी आचार्या ने बेटी को अभिशाप मानने वालों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है।बेटा और बेटी में फर्क समझने वालों,अभी भी चेतो और रोहिणी को आदर्श मानते हुए बेटियों का सम्मान करना सीखो।बेटे की चाहत में भूलकर भी भ्रूण हत्याएं मत करो।उक्त बातें, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही।उन्होंने कहा कि,रोहिणी बिटिया ने अपने पिता लालू यादव को किडनी दान कर पुण्य का काम किया है।
डॉ वर्मा ने कहा कि,बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया की तरफ से मैं रोहिणी बिटिया को सैल्यूट करते हुए उन्हें दिल से आशीर्वाद देता हूं कि,वो हमेशा स्वस्थ रहें और दीर्घायु बनें।रोहिणी द्वारा उठाए गए इस कदम की जितनी भी प्रशंसा की जाय,वह काम ही होगी।सनद रहे कि,रोहिणी ने किडनी दान करने के पूर्व कहा था कि,माता- पिता इस धरती पर भगवान हैं और सबों को उनकी सेवा करने का कर्तव्य निभाना चाहिए।रोहिणी के मुताबिक,मेरे माता-पिता मेरे लिए भगवान हैं।मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं।रोहिणी ने यह भी कहा था कि,जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी,जो मेरे सब कुछ हैं।उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं,तो यह मेरा परम सौभाग्य होगा।
धरती पर भगवान मां पिता ही होते हैं,उनकी पूजा सेवा हर बच्चों का फर्ज है।डॉ वर्मा ने सिंगापुर में सफल ऑपरेशन के लिए वहां के सभी डॉक्टरों एवं सहयोगियों को भी तमाम बिहार वासियों की तरफ से धन्यवाद दिया।