खगड़िया(श्रवण आकाश)।
परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।पूरे परबत्ता विधानसभा में विकास योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारा रहा है।हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है।उक्त बातें खगड़िया जिले के परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कही।वह परबत्ता विधानसभा अंतर्गत माधवपुर में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किए जाने के बाद आम जनता से मुखातिब थे।
डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा
कि,छात्र,मजदूर,युवा,किसान महिला सहित सभी के वर्ग के प्रति ध्यान रखते हुए काफी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है।
शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।विधायक ने कहा कि,माधवपुर सहित कबेला पंचायत को हर साल बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए विभागीय मंत्री के साथ-साथ विधानसभा में भी उनके द्वारा प्रस्ताव दिए गए हैं,जिसे आने वाले समय मे देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि,उनके द्वारा सबको साथ लेकर चलने का काम किया जा रहा है।पूर्व विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आर एन सिंह के मार्गदर्शन में परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।आने वाले समय में परबत्ता विधानसभा मॉडल विधान सभा क्षेत्र के रुप में देखा जाएगा।उन्होंने विकासात्मक कार्यों के लिए सीएम नीतीश कुमार की भी जमकर प्रशंसा की।इसके पूर्व परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के माधवपुर पंचायत में विधायक डॉ संजीव कुमार ने कई योजनाओं का शिलान्यास किए जाने के साथ ही पसराहा पंचायत में आयोजित क्रिकेट मैच का उद्घाटन भी किया।
माधवपुर पंचायत में जीएन बांध ढ़ाला होते हुए विष्णुपुर ग्राम तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास,दूरन सिंह उत्क्रमित माध्यमिक विधालय माधवपुर मे इंटर कॉलेज भवन का शिलान्यास एवं माधवपुर पंचायत के माधवपुर हरिजन टोला में सामुदायिक भवन का शिलान्यास विधायक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह, जदयू मिडिया प्रभारी साकेत कुमार,पंसस प्रतिनिधि लाल रतन कुमार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह,मुखिया संघ के परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष बाल कृष्ण शर्मा,विधायक प्रतिनिधि ध्रुव शर्मा,सौढ़ उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह,तेमथा करारी के मुखिया राजीव कुमार,खीराडीह पंचायत के मुखिया राहुल कुमार,भाजपा नेता मिथिलेश चौधरी,वार्ड सदस्य गौतम कुमार,श्रीराम कुमार सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।