महानायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित,वक्ताओं ने कहा- महानायक को मिले भारत रत्न की उपाधि व आरक्षण फॉर्मूला हो केंद्र स्तर पर लागू,तभी होगी सच्ची श्रद्धांजलि।।*
भारतीय नाई समाज की खगड़िया इकाई के द्वारा एम. एस. पब्लिक स्कूल,सन्हौली में पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर की 33 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी।कार्यक्रम का आरंभ कर्पूरी ठाकुर जी की तैलीय चित्र पर जिला संयोजक राम बालक ठाकुर,जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर, महामंत्री सह कोशी क्षेत्र प्रभारी पाण्डव कुमार,जिला मंत्री श्रवण ठाकुर,उमेश ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार तथा एम. एस. पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर समरजीत सुमन ने संयुक्त रुप से माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। =====================================
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर,मंच संचालन महामंत्री पाण्डव कुमार व धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार ने किया।उमेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि कर्पूरी ठाकुर महान समाजवादी राजनीतिज्ञ थे।वह गरीब परिवार में जन्म लिए,लेकिन उनके दृढ़ संकल्प व अडिग विश्वास ने उन्हें जन नायक बनाया।वह गरीब, निःसहाय ,दलित व पिछड़े जाति के सम्मान के लिए लड़ते रहे।तभी आज सभी जाति के लोग उन्हें जात के नेता नही जमात के नेता कहते हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री पद पर समाजसेवा के भाव से कार्य कर राज्य व देश में ही नहीं, विदेशों में भी मान बढ़ाने का काम किया था।आज सभी राजनीतिक दल व आम लोगों को उनके मार्ग पर चलने की आवश्यकता है,तभी हमारे देश का विकास होगा।इधर पाण्डव कुमार ने कहा कर्पूरी ठाकुर नाई समाज से थे,यह गर्व की बात है। उनके द्वारा दलित, पिछड़ी जाति व गरीबों के लिए किए गए कार्य सदियों तक याद किए जाते रहेंगे।उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी ने गरीब व पिछड़े समाज,महिलाओं, बच्चों सहित सभी देश वासियों के अधिकार के लिए संविधान बनाया था,तो कर्पूरी जी ने भी समाज के पिछड़े व दलित जातियों के सम्मान के लिए आरक्षण लागू कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया था। ======================================
भारतीय नाई समाज के पदाधिकारी सहित श्रवण ठाकुर,उमेश ठाकुर, राकेश कुमार व अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि जहां सभी राजनीतिक दल कर्पूरी जी को अपना श्रेष्ठ नेता मानते हुए उनके सम्मान में जयंती मनाते हैं।शोक में पुण्यतिथि मनाते हैं,तो हम सभी राजनीतिक दलों तथा केन्द्र सरकार से उनकी सच्ची श्रद्धांजलि के लिए मांग करते है कि ऐसे महानायक को भारत रत्न की उपाधी दी जाए।इतना ही नहीं,उनके द्वारा लागू कर्पूरी फॉर्मूले को केंद्र स्तर पर लागू करते हुए नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाय।मौके पर ललन कुमार, कुन्दन ठाकुर,विपिन ठाकुर,राजा ठाकुर,मृत्युंजय कुमार,निक्कु कुमार,सचिन कुमार,राहुल राज,यश राज, हर्ष राज, अजय कुमार,राजा, अमन,मनीष,अनीश आदि उपस्थित थे। =====================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।