खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
महज पन्द्रह सौ रुपये को लेकर हुए विवाद में स्मैकर गैंग से ताल्लुक रखने वाले दोस्त ने ही अन्य शागिर्दों के साथ मिलकर दोस्त की किसी धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी और शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया।शुक्रवार के अहले सुबह किसान जब खेत में पटवन करने गए,तो मामले की जानकारी मौत के शिकार हुए युवक के परिजनों तक पहुंची।मामला जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत रांको डीह की है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बावत खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है।हालांकि हत्या का आरोपी फरार बताया जा रहा है।वैसे यह कहने में शायद कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि,जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने लोगों में सिहरन पैदा कर दिया है।स्थिति यह है कि,किसी एक मामले का उद्भेदन हो भी नहीं पाता है कि,दूसरी घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस के समक्ष चुनौती पेश कर देते हैं।
शुक्रवार की देर रात घटित इस जघन्य हत्या के संदर्भ में बताया जा रहा है कि, रांकोडीह के वार्ड-36 निवासी बेचन तांती के लगभग 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार ने अपने दोस्त सौरव कुमार से महज पन्द्रह सौ रुपये उधार लिया था।उधार लिए गए पन्द्रह सौ रुपये को लेकर इसलिए दोनों के बीच बार-बार मारपीट होती थी,क्योंकि उधार दिए गए पन्द्रह सौ रुपये के एवज में सौरव अभिषेक से पन्द्रह हजार की मांग करता था।इस बात की जानकारी जब अभिषेक के माता-पिता को मिली,तो उन्होंने पन्द्रह सौ रुपये देकर अभिषेक को सौरव से पिंड छुड़ाने को कहा।
अभिषेक ने सौरव को पन्द्रह सौ रुपये लौटा भी दिया,लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ।इसी बीच बीते शुक्रवार की रात अभिषेक खाना खाकर घर से यह कहकर निकला कि,दोस्त के यहां से भोज और प्रसाद खाकर वापस लौटते हैं।देर रात तक अभिषेक जब वापस घर नहीं लौटा,तो उसके मोबाइल पर कॉल किया गया।लेकिन उसका मोबाइल ऑफ बता रहा था।अभिषेक के वापस घर नहीं लौटने से चिंतित माता-पिता को नींद आ गई।सुबह जब नींद खुली तो ग्रामीणों ने अभिषेक की लाश गेहूं के खेत में पड़े होने की सूचना दी।
ग्रामीणों के साथ अभिषेक के परिजनों ने जब खेत में जाकर देखा,तो अभिषेक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।शरीर के विभिन्न अंगों पर आधे दर्जन से अधिक जख्म के निशान मिले।घटना की जानकारी मिलते ही मौका-ए-वारदात पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।इधर,थानेदार रत्नेश कुमार का कहना है कि,शव को पोस्टमार्टम के बावत खगड़िया सदर अस्पताल भेजा गया है।मृतक के परिजन द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में मामले की गहन जांच की जा रही है।हत्या में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बहरहाल,यह देखने वाली बात होगी कि,हत्यारोपियों की गिरफ्तारी आखिर कब तक होती और घटना का पूरा सच कब तक सामने आता है!!