खगड़िया(राजकमल)।
जिले के बेलदौर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर का विवादों से गहरा नाता रहा है।किसी न किसी विवाद को लेकर उक्त विद्यालय अक्सर सुर्खियों में रहता है।स्थिति यह है कि,इस विद्यालय संदर्भित एक मामला सुलझता भी नहीं है कि,कोई दूसरा मामला जुगाली करने लगता है।इसी कड़ी में बीते शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर में खिचड़ी में पिल्लू मिलने का मामला खासे सुर्खियों में रहा।खिचड़ी में पिल्लू मिलने से नाराज दर्जनों छात्र- छात्राओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार से मिलकर इस संदर्भ में कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।बताया जा रहा है कि,उक्त विद्यालय में शनिवार को परोसे गए खिचड़ी में पिल्लू देखते ही बच्चे भड़क गए और खिचड़ी को फेंक दिया।खिचड़ी में पिल्लू मिलने की बात सामने आते ही दर्जनों समाजसेवी विद्यालय पहुंचे।लेकिन तमाम बातों से बेफिक्र विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपने-अपने घर चले गए।आक्रोशित बच्चे पिल्लू भरे खिचड़ी की थाली को लेकर बीआरसी से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय तक पहुंच गए।प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।बताते चलें कि,उक्त विद्यालय का विवादों से गहरा नाता रहा है।कभी शिक्षकों की फरारी, तो कभी विद्यालय में छात्राओं के साथ बदसलूकी का मामला छाया रहता है।कभी एमडीएम के नाम पर अनियमितताएं बरतने को लेकर अभिभावकों की बैठक आयोजित होती है।बावजूद इसके प्रधानाध्यापक इन शिकायतों को अनसुना कर पूर्व की तरह विद्यालय का संचालन करने में मस्त रहते हैं।विद्यालय की व्यवस्था में सुधार के नाम पर प्रधानाध्यापक कभी गंभीर नजर नहीं आते हैं।यह बताना जरुरी है कि,बच्चों की थाली में पहली बार पिल्लू नहीं मिला है।उक्त विद्यालय में छात्रों की थाली में पिल्लू मिलने का मामला तीसरी बार प्रकाश में आया है।प्रधानाध्यापक द्वारा इस गंभीर मामले को लेकर सजगता क़्यों नहीं दिखाई जा रही है,यह समझ से परे है।