खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता प्रखंड की सेविका और सहायिकाओं द्वारा डीपीओ की कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल उठाए गए हैं।डीपीओ की कार्यशैली से नाराज सेविका और सहायिकाओं ने प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्क में बैठक कर डीपीओ के विरुद्ध प्रताड़ना और रिश्वतखोरी का आरोप लगाया।सेविका सहायिका संघ की जिला महासचिव कुमारी निर्मला की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शामिल आंगनबाड़ी सेविका पूनम कुमारी,पुष्पा कुमारी,सुलेखा कुमारी,मीरा कुमारी,कुमारी कमला, निवेदिता कुमारी,प्रतिमा कुमारी सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाओं ने डीपीओ के विरुद्ध प्रताड़ना और अभद्रता का आरोप लगाया।इतना ही नहीं,अन्य अधिकारियों द्वारा भी दो-दो हजार रुपए बतौर रिश्वत लिए जाने का आरोप लगाया।
तेमथा करारी पंचायत की केंद्र संख्या 98 की सेविका रागिनी कुमारी मामले को लेकर खुलकर मीडिया के सामने तो आयी ही,इसके अतिरिक्त भी कई आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ और डीपीओ के विरुद्ध वसूली का आरोप लगाया।मौजूद सेविकाओं ने डीपीओ सुनीता कुमारी के विरुद्ध आक्रोशित व बुलंद आवाज़ में प्रताड़ना का आरोप लगाया।सेविका सहायिका संघ की जिला महासचिव कुमारी निर्मला सहित अन्य सेविकाओं ने कहा कि,पूरे मामले को लेकर वह लोग जिलाधिकारी से मिलेंगी और पूरा वाक्या सुनाएंगी।बावजूद इसके यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो राज्य स्तर तक मामला पहुंचाने का काम किया जाएगा।इधर,मौके पर उपस्थित सेविका पति सह समाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि, सेविकाओं के साथ डीपीओ सुनीता कुमारी व अन्य पदाधिकारियों द्वारा अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करना और सेविकाओं से उगाही करने की कोशिशें बिल्कुल निंदनीय है।संबंधित अधिकारियों द्वारा पूरे मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई किए जाने की जरुरत है।