खगड़िया(ज्योति कुमारी)।
नदियों के गर्भ से निकली जमीन के साथ-साथ किसी दूसरी की जमीन पर मालिकाना हक जताने को ले जिले के चौथम थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में अक्सर बंदूकें गरजती रहती है।जमीनी विवाद को लेकर अक्सर गोलीबारी की घटना से थर्राता रहा दियारा इलाका रविवार को एक बार फिर गोलीबारी की घटना का गवाह बना है।चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी की घटना तो घटी है,लेकिन राहत की बात यह है कि,गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।बताया जाता है कि एक ही जमीन पर कब्जा को लेकर दियारा क्षेत्र में लगातार गोलीबारी की घटना हो रही है।हालांकि गोलीबारी की घटना को ले प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है।बावजूद इसके गोलीबारी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।
बताया जाता है कि,थाना क्षेत्र के दियारा इलाका के कई विवादित जमीन पर दो पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे हैं।कहा जा रहा है कि,बाहरी लोगों ने अपनी कई जमीन का अघोषित स्वामित्व स्थानीय असमाजिक तत्वों और बदमाशों को दे दिया है।कुछ जमीनों को स्थानीय बदमाश जबर्दस्ती जोतने का प्रयास कर रहे हैं।जिसके कारण तनाव की स्थिति बनी हुई है।स्थानीय लोग बताते हैं कि, तीन दिन पहले भी बसुलवा बहियार में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना हुई थी।इस मामले में दोनों पक्षों के 32 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।बीते एक महीने की अगर बात की जाय,तो इस दौरान आधा दर्जन से अधिक बार गोलीबारी की घटना हो चुकी है।इधर,थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि,गोलीबारी की सूचना मिली है।मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।