एसडीएफ डेस्क खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडल अंतर्गत जमालपुर गोगरी नगर पंचायत वार्ड संख्या 14 कुर्मी टोला स्थित प्राचीन चैंपेश्वर नाथ शिव मंदिर में प्रत्येक दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाती है,खासकर शिव महारात्रि मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन तक पूजा-अर्चना होती रहती है।इसी कड़ी में आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कई युवाओं के द्वारा तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ हो चुकी है।बताया जा रहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम के साथ देवों के देव महादेव शिव और पार्वती की शादी समारोह का आयोजन किया जाएगा।जिसे लेकर स्थानीय युवाओं के द्वारा साफ सफाई और मंदिर का रंग पेंट तो किया ही जा रहा है,पूजा अर्चना,शिव विवाह और शिव बारात के कार्यक्रम की तैयारियां चरम पर है। ======================================= इधर कार्यक्रम के व्यवस्थापक मनोज मिश्रा,प्रिंस पटेल, रितेश कुमार,बिट्टू कुमार, प्रशांत,धर्मवीर,गुलाब पटेल, गणेश पटेल,नीतीश त्रिलोकी, सुमन बाबा आदि ने सभी श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने एवं 5:00 बजे निकलने वाली बरात में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया है।। =====================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।