खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
आगामी 2023 के जनवरी माह में खगड़िया जिले के अलौली और बेलदौर प्रखंड में जदयू के बैनर तले ‘सद्भावना बचाओ-देश बचाओ सम्मेलन’ का भव्य आयोजन किया जाएगा।जनवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने वाले ‘सद्भावना बचाओ-देश बचाओ’सम्मेलन का उद्घाटन जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे।उक्त बातें जदयू के खगड़िया जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पत्रकारों से कही।पटना में आयोजित हुई जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक तथा पार्टी के खुला अधिवेशन कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत पार्टी के कई बड़े नेताओं से औपचारिक भेंटवार्ता कर वापस खगड़िया लौटे जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पत्रकारों को बताया कि,जनवरी के तीसरे सप्ताह में जदयू के बैनर तले आयोजित होने वाले’सद्भावना बचाओ – देश बचाओ’सम्मेलन में मुख्य अतिथि व उद्घाटन कर्त्ता के तौर पर दो दिवसीय दौरे पर आ रहे जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भाग लेंगे।
श्री मंडल ने बताया कि, आयोजित होने वाले उक्त सम्मेलन के पश्चात रात में जदयू के द्वारा ग्राम चौपाल भी लगाया जाएगा।श्री कुशवाहा जी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जदयू के द्वारा रात्री में लगाये जाने वाले ग्राम चौपाल में पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा आमजनों की समस्याओं से रू-ब-रु होंगें।इतना ही नहीं,समस्याओं के समाधान करने को ले हर संभव प्रयास भी करेंगे।बबलू कुमार मंडल ने बताया कि,जब वह पार्टी के प्रदेश महासचिव अंगद कुशवाहा,जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह,लोहा सिंह मुखिया,जदयू नगर परिषद् के अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल,अमरेन्द्र सिंह एवं कुलदीप कुमार पटेल आदि पार्टी के नेताओं के साथ जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा से औपचारिक भेंटवार्ता के क्रम में खगड़िया आने का अनुरोध किए,तो उन्होंने मेरा अनुरोध स्वीकार करते हुए आगामी जनवरी 2023 के तीसरे सप्ताह में खगड़िया आने की स्वीकृति दे दी है।
श्री मंडल ने कहा कि,इन सभी पार्टी पदाधिकारियों के साथ जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा से भी औपचारिक भेंटवार्ता की गई और इस दौरान पार्टी व सांगठनिक सुदृढ़ीकरण विषयक विस्तृत चर्चा की गई।उन्होंने बताया कि,जल्द ही जिला कार्यकारिणी कमिटी का गठन करने के बाद उक्त सम्मेलन के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक बुलायी जाएगी।