अभिनव कुमार की रिपोर्ट
पटना जिला बल में तैनात एक महिला सिपाही द्वारा बिहार बीएमपी 12 में पदस्थापित चालक सिपाही जाकिर हुसैन के विरुद्ध अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है।डरी-सहमी महिला सिपाही के द्वारा इस मामले को लेकर बुद्धा कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है।वीडियो वायरल किए जाने से आहत महिला सिपाही का कहना है कि,फेक फेसबुक और इंस्टाग्राम आइडी से जाकिर लोगों को अश्लील मैसेज भेजता है।हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरु कर दी गई है।कहा जा रहा है कि, बीएमपी में चालक के पद पर तैनात सिपाही जाकिर महिला सिपाही को जान से मारने की धमकी भी देता है।
पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में महिला सिपाही ने कहा है कि,जाकिर न केवल अपने पास के कई तरह के वीडियो और फोटो को वायरल कर रहा है,बल्कि उसे ब्लैकमेल भी करता है।हद तो तब हो जाती है,जब वह महिला सिपाही इस तरह के कुकृत्य का विरोध करती है,तो जाकिर मोबाइल पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी देता है। बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस को दिए बयान में महिला सिपाही ने कहा है कि,उसके द्वारा इस मामले की लिखित शिकायत बीएमपी 12 के समादेष्टा से भी की जा चुकी है और जांच में उसके द्वारा लगाया गया आरोप सत्य भी पाया गया है।महिला सिपाही का यहां तक कहना है कि, उसका मोबाइल नंबर बीएमपी के चालक सिपाही द्वारा वायरल कर दिए जाने का ही नतीजा है कि,कुछ दिन पूर्व एक युवक द्वारा वीडियो कॉल कर उसके साथ अश्लील हरकत की गई।महिला सिपाही के मुताबिक जब उसने युवक को धमकाते हुए यह बताया कि,वह सिपाही है, तब वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करने वाले युवक ने बताया कि,जाकिर ने ही उसे फोन कर ऐसा करने को कहा था।इसके लिए उसे दो हजार रुपये भी दिये थे।
पीड़ित महिला सिपाही का कहना है कि,ऐसी गंदी हरकत किए जाने से उसके बैच की अन्य महिला सिपाही भी काफी डरी सहमी है।बीएमपी के सिपाही को ऐसे कुकृत्य की सजा नहीं मिली,तो उसका जीना दुश्वार हो जाएगा।इसलिए आरोपी बीएमपी के सिपाही को ऐसी हरकत के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।ताकि,इस तरह की हरकत दोबारा करने से पहले हजार बार सोचे।बहरहाल,यह मामला खासे सुर्खियों में है और अन्य महिला सिपाहियों ने भी दोषी पाए गए बीएमपी में तैनात सिपाही के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता जतायी है।