बजरंग दल के कार्यकर्ता राकेश झा की हत्या से मर्माहत विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं का छलका गुस्सा,प्रभारी डीएम शत्रुंजय मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को फांसी दिए जाने सहित अन्य मांगों पर दिया जोर।
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड में बजरंग दल के कार्यकर्ता राकेश झा की हत्या से मर्माहत लोगों का गुस्सा छलकने लगा है।विश्व हिंदू परिषद की खगड़िया जिला इकाई के प्रतिनिधि मंडल द्वारा खगड़िया के प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा के समक्ष सीतामढ़ी के बैरगनिया प्रखंड में बजरंग दल के कार्यकर्ता राकेश झा के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीन सूत्री मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा गया।संगठन के जिला अध्यक्ष नितिन कुमार “चुन्नू” के नेतृत्व में प्रभारी जिलाधिकारी श्री मिश्रा के समक्ष पहुंचे संगठन के समरसता प्रांत प्रमुख विलास चंद्र सिंह,संजय कुमार वर्मा, जिला सह मंत्री, प्रखंड सह मंत्री प्रवीण कुमार,बेलदौर प्रखंड के प्रखंड सह संयोजक सुमन कुमार,विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक कुमार सानू आदि का कहना था कि दिवंगत बजरंग दल के कार्यकर्ता राकेश झा के हत्यारों की गिरफ्तारी अविलंब होनी चाहिए। ======================================
ज्ञापन सौंपने के दौरान पदाधिकारी संग चर्चा में नितिन कुमार “चुन्नू” ने कहा कि,सीतामढ़ी में बजरंग दल के जिला संयोजक राकेश झा, जो हमेशा देश धर्म संस्कृति की रक्षा में लगे रहते थे।इतना ही नहीं,सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी भी निभाते थे। उनकी हत्या बीते 06 मार्च 2021 को अपराधियों ने गोली मारकर कर दी।लेकिन अभी तक किसी भी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने से हिंदू समाज के बीच काफी आक्रोश है।उन्होंने कहा कि,उनकी हत्या से सीतामढ़ी की जनता काफी मर्माहत है। उन्होंने आक्रोशित लहजे में कहा कि इस प्रकार से सरेआम किसी सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या किया जाना,राज्य की विधि व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।वहीं विलास चंद्र सिंह ने कहा कि,आज संपूर्ण बिहार के हिंदू संगठन के कार्यकर्ता खासकर आर.एस. एस,विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता जेहादियों एवं वामपंथी संगठनों के निशाने पर हैं। बिहार के सीमांचल क्षेत्र में भी अनेक हिंदू कार्यकर्ताओं की पूर्व में हत्या हो चुकी है। ====================================== इधर संजय कुमार तथा प्रवीण कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि,हमारे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को समय-समय पर धमकियां मिलती रहती है।ऐसी परिस्थिति में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के पास न्याय हेतु आंदोलन ही एक मात्र विकल्प शेष रह जाता है।उचित तो यही होगा कि, सरकार और प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर हत्यारों को कठोर से कठोर सजा दी जाए।दूसरी तरफ विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक कुमार सानू ने कहा कि,आज विश्व हिंदू संगठन द्वारा प्रभारी जिला पदाधिकारी के समक्ष महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द किया जा रहा है।जिसमें उनलोगों की मांगे हैं कि, राकेश झा के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।हत्यारों के लिए फांसी की सजा मुकर्रर की जाए और राकेश झा के परिवार को सुरक्षा व आर्थिक सहयोग प्रदान की जाए।साथ ही सीतामढ़ी में सक्रिय हिंदू संगठनों एवं उनके कार्यकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए।ज्ञापन सौंपने के दौरान दुर्गा वाहिनी संगठन की अमृता कुमारी भी मौजूद थी। =====================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।