श्रवण आकाश की रिपोर्ट
खगड़िया जिले के परबत्ता नगर पंचायत में आगामी 18 दिसम्बर को होने वाले नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तौर पर कमर कस लिया गया है।तमाम प्रशासनिक कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।इसको लेकर वाहन कोषांग का भी गठन कर लिया गया है।गोगरी के अपर एसडीओ सह नगर पंचायत चुनाव के बावत निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए चंद्र किशोर सिंह ने बताया कि, पुराने ब्लॉक के भवन में फिलवक्त नगर पंचायत कार्यालय चल रहा है।उसी कार्यालय परिसर में वाहन कोषांग बनाया गया है।कार्यालय परिसर में वाहनों को विधिवत लाकर रखा जा रहा है।वाहनों का उपयोग नगर पंचायत चुनाव के समय किया जाएगा।उन्होंने बताया कि,नगर पंचायत चुनाव के दौरान करीब 40 की संख्या में वाहनों की जरुरत पड़ेगी।
हालांकि अभी तक एक दर्जन वाहनों को जब्त कर नगर पंचायत चुनाव के लिए विधिवत रखा गया है।नगर पंचायत चुनाव के लिए वाहन मालिकों से वाहनों की मांग की गयी है।इसके लिए स्थानीय पुलिस पदाधिकारी का भी सहयोग लिया जाएगा। नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर जहां 200 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है,वहीं दो लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव परबत्ता पुलिस द्वारा दिया गया है।परबत्ता पुलिस ने भी नगर पंचायत चुनाव को लेकर कमर कस लिया है।आगामी 18 दिसम्बर को नगर पंचायत चुनाव को लेकर मतदान होना है।परबत्ता पुलिस ने मतदान के दौरान अशांति फैलाने वाले या किसी न किसी रुप में मतदान को प्रभावित करने वाले करीब 200 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की गई है।दो लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भी भेजा गया है।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने पूछताछ में कहा कि, मतदान के दौरान गलत हरकत करने वाले अभी तक 200 लोगों को चिन्हित किया गया और उनके विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है।साथ ही दो लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भी भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि, मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी गई है।आवश्यकता पड़ी,तो और लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी।