राजकमल की रिपोर्ट
खगड़िया जिले के नवगठित बेलदौर नगर पंचायत में आगामी 28 दिसंबर को होने वाले चुनाव में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए तमाम प्रत्याशियों द्वारा तरह-तरह की जुगत लगाई जा रही है,लेकिन विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा कुछ ऐसे भी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं,जो आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है।लेकिन संबंधित पदाधिकारियों द्वारा आचार संहिता उल्लंघन मामले पर भी शायद आंख बंद कर लिया गया है।कहने को तो प्रत्याशियों द्वारा सरकारी संस्थानों पर अपना-अपना पर्चा चिपकाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।लेकिन इस मसले पर कार्रवाई की करने की बात तो दूर,संबंधित पदाधिकारी सीधी मुंह बात करने तक को तैयार नहीं हैं।
इस मामले में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार से बात की गई,तो उन्होंने कहा कि,उक्त बात की जानकारी अंचलाधिकारी सुबोध कुमार से ली जाए।जब अंचलाधिकारी से बातचीत हुई,तो उन्होंने महज यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि,जिस भी प्रत्याशी द्वारा सरकारी संस्थानों की दीवारों पर अपना-अपना पोस्टर चिपकाया गया है,वैसे प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।यहां यह बताना जरुरी है कि,लाल गोल,खर्रा वासा,शेर वासा,गिरजापुर, खैरावासा समेत नगर पंचायत के हर बिजली के खंभे, सरकारी चबूतरे एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की दीवारों पर प्रत्याशियों का पर्चा चिपका हुआ है।स्थानीय प्रशासन की चुप्पी समझ से परे है।नतीजतन विभिन्न पद प्रत्याशी आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।अब सवाल यह उठता है कि,जब मीडिया द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने लाया गया है,तो उच्चाधिकारी आखिर करते क्या हैं!!