इरशाद अली की रिपोर्ट
खगड़िया जिले के रेफरल अस्पताल गोगरी परिसर में आज गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं की साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया।अस्पताल प्रभारी डॉ चन्द्रप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को सर्वप्रथम होने वाले नगर परिषद चुनाव से सबंधित आवश्यक जानकारी देते हुए कहा गया कि,उन लोगों की भी ड्यूटी चुनाव के दौरान विभिन्न बूथों पर लगाई जाएगी।आशा कार्यकर्ता को विभिन्न बूथों पर उपलब्ध रहने के संदर्भ में बताते हुए कहा गया कि, चुनाव के दौरान लगाई जाने वाली ड्यूटी के प्रति गंभीर रहना होगा।किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके अलावा सरकार के द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं को ले व्यापक चर्चा की गई।विभिन्न सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने,फैमिली प्लानिंग व कालाजार उन्मूलन हेतु जागरुकता फैलाने को ले आशा कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया।इसी तरह कुष्ठ निवारण हेतु जागरुकता फैलाने सहित जिंक व ओआरएस के फायदे के बारे में क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरुक करने को कहा गया।
कहा गया कि,गृह भ्रमण कार्यक्रम में इमानदारी से कार्य करना बेहद जरुरी है।आयोजित बैठक में यह भी कहा गया कि,आशा अपनी जिम्मेदारी समझें और उसका शत-प्रतिशत निर्वहन करें।कार्य के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मौके पर बीएचएम रिपुंजय कुमार, बीसीएम प्रभाकर कुमार,केयर इंडिया के श्रवण कुमार, डब्लूएचओ के संजय कुमार, जयमाला देवी,चांदनी देवी सहित कई आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।