इरशाद अली की रिपोर्ट
खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर में शनिवार को ग्राम कचहरी जनता दरबार का आयोजन किया गया।चर्चित रामपुर सरपंच मोहम्मद नूर आलम की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में शनिवार को कुल एक फौजदारी और एक दीवानी अर्थात कुल दो नए मामले आए।रामपुर सरपंच नूर आलम ने बताया कि, पिछले वर्ष 17 दिसम्बर 2021 को शपथ ग्रहण के बाद से आज 17 दिसम्बर वर्ष तक में कुल 53 मामले ग्राम कचहरी में आए।जिसमें 29 दीवानी और 24 फौजदारी थे।सभी की सुनवाई करते हुए कुल 52 मामलों का निष्पादन किया गया।सरपंच के मुताबिक शपथ लिए हुए आज पूरे एक वर्ष हो चुके हैं।ग्राम कचहरी में मामलों के निष्पादन में न्याय सचिव सोनी प्रियंका,न्याय मित्र प्रेमलता कुमारी सहित सभी पंचो का काफी सहयोग मिला और सभी के सहयोग से मामलों के निष्पादन का मौका मिला।
सरपंच ने बताया कि,आज शनिवार को गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मोहम्मद अंसार की पत्नी आसमीन खातून ने अपने गोतिया समीना खातून,सितारा खातून तथा सवाना खातून के विरुद्ध मारपीट और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी से संबंधित शिकायत दर्ज कराया।हालांकि मामले की जांच कर दोनों पक्षों को पंचों द्वारा आपसी सहमति के आधार पर मिला जुला दिया गया।वहीं गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर निवासी पंचलाल सिंह के पुत्र महेश्वर प्रसाद सिंह ने अपने भाई परमानंद सिंह,बिट्टू कुमार और रेणु देवी के विरुद्ध जबर्दस्ती तोड़ फोड़ करने तथा जलावन को दरवाजे पर रखने से संबंधित शिकायत दर्ज कराया।इस मामले में पंचो द्वारा बोर्ड गठित कर अगली सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की गयी है।
दूसरी तरफ भागलपुर जिले के नारायणपुर निवासी मोहम्मद उस्मान अली ने रामपुर निवासी मोहम्मद शरीफ की पत्नी जमीला खातून के विरुद्ध उनके हिस्से की जमीन हड़पने की नियत से जाल फरेब कर खरीद बिक्री करने से संबंधित शिकायत दर्ज कराया है।सरपंच नूर आलम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सभी प्रतिवादियों के नाम दोबारा डाक के माध्यम से नोटिस तामिल करते हुए उपस्थित होने को ले निर्देश दिया।लेकिन प्रतिवादी जमीला खातून,शरीफ अली,मोहम्मद शमशेर आलम तथा मोहम्मद रिजवान आलम नोटिस प्राप्त करने के बाद उपस्थित होने से इंकार कर गए।सरपंच ने कहा कि,पंचो का बोर्ड गठन कर फिर से नोटिस तामिल कर आगे की कार्रवाई करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।मौके पर न्यायमित्र प्रेमलता कुमारी,न्याय सचिव सोनी प्रियंका,उपसरपंच आसमां खातून,पंच सदस्य मोबिना खातून,निरंजन पंडित, जयगीता देवी,रुबी देवी, जलीना खातून सहित कई लोग मौजूद थे।