श्रवण आकाश की रिपोर्ट
खगड़िया जिले के खगड़िया नगर परिषद,गोगरी नगर परिषद और परबत्ता नगर पंचायत के लिए कल रविवार अर्थात 18दिसम्बर को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के बावत पुख्ता इंतजामात किए गए हैं।इधर,परबत्ता नगर पंचायत चुनाव के दौरान मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर से चार जगहों पर सीमा सील किए गए हैं। परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि, अगुवानी बस स्टैंड के पास महेशखूंट-अगुवानी पथ को सील किया गया है।वहां बैरियर लगाया तो जाएगा ही, मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की भी तैनाती रहेगी।
थानेदार ने बताया कि,उक्त सीमा से लोग भीड़ में न ही गुजरेंगे और न ही ज्यादा तादाद में पहुंचेगे।कोई मादक पदार्थ या अन्य ऐसी चीजें,जो चुनाव को प्रभावित करेगी, उसको लेकर कोई भी नहीं चलेंगे।तमाम स्थिति-परिस्थिति पर नजर रखने के लिए विशेष चेकिंग अभियान की व्यवस्था रहेगी।दूसरी तरफ पुलिस ने नदी मार्ग की सीमा को भी सील कर दिया है।तेमथा करारी गंगा घाट से नयागांव गंगा घाट तक नाव से मजिस्ट्रेट और पुलिस बल सीमा पर लगे रहेंगे।ताकि, गंगा पार से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचकर किसी प्रत्याशी विशेष के समर्थन में किसी मतदाता पर कोई असर ना डाल सकें।पुलिस के द्वारा कई चीजों पर नजर रखी जाएगी।
बात अगर महेशलेट मोड़ की करें,तो महेशलेट मोड़ के पास पुलिस ने सीमा को सील कर दिया है और वहां पुलिस बल के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी।पूरी स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए विशेष चेकिंग की व्यवस्था रहेगी।इसके साथ-साथ भरसो गांव के पास जीएन बांध सड़क की सीमा को सील किया गया है।वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती रहेगी।कबेला के पास भी सीमा को सील करते हुए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।बकौल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल,चुनाव के दौरान लोग मादक पदार्थ, मोटी राशि या कोई और आपत्तिजनक सामान लेकर ना चले,इसके लिए विशेष चेकिंग और मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की गई है।कुल मिलाकर सभी सीमा पर विशेष चौकसी रहेगी।