श्रवण आकाश की रिपोर्ट
बिहार के अन्य जगहों की तरह खगड़िया नगर परिषद, गोगरी नगर परिषद तथा परबत्ता नगर पंचायत में नगर निकाय का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हो रहा है।अभी तक कहीं से भी किसी तरह के अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किए गए हैं।डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष और पुलिस कप्तान अमितेश कुमार द्वारा नगरपालिका चुनाव को लेकर विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया गया।डीएम-एसपी ने मतदाताओं से लिए फ़िडबैक लिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदाताओं से मत देने की अपील की।
जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में हो रहे चुनाव के दौरान खगड़िया नगर परिषद के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया।
जिलाधिकारी ने महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित पिंक बूथ का निरीक्षण करते हुए मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन किया और विजिट सीट पर हस्ताक्षर किए।जिलाधिकारी ने मतदाताओं से भी फीडबैक प्राप्त किया।उन्होंने निर्वाचन अभिकर्ताओं से भी बातचीत कर उनका फीडबैक प्राप्त किया।विभिन्न मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक भी जिलाधिकारी के साथ मौजूद थे।मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग भी कराई जा रही है।मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी हुई है।
मतदान हेतु मतदाता अत्यधिक उत्साहित हैं।क्विक मेडिकल रिस्पांस के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी आपात स्थिति के लिए की गई है।