श्रवण आकाश की रिपोर्ट
खगड़िया नगर परिषद के साथ-साथ गोगरी नगर परिषद और परबत्ता नगर पंचायत के लिए शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव हो रहा है।परबत्ता नगर पंचायत चुनाव को लेकर निर्धारित समय सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हुआ।मतदान को लेकर सभी मतदाताओं के चेहरे पर काफी उत्साह देखा गया।
लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में मतदाताओं के अनेक रुप सामने आ रहे हैं।कहीं एक तरफ जहां पहली बार मतदान करने वाली युवतियां प्रसन्नता के साथ चुनावी मेले का हिस्सेदार बनी,तो कहीं बुजुर्गों की टोली अपने लड़खड़ाते कदमों से चलकर तो कहीं थड़थड़ा रहे हाथों से लाठी के बल पर अपनी पोतहु व पोतियों के कंधे का सहयोग लेकर मतदान केंद्र तक जाते दिखे।
इधर,पहली बार मत देकर लौट रही कन्हैयाचक गांव की युवती सोनमदीप ने कहा कि, इस चुनाव में पहली बार मतदान कप मैं बहुत उत्साहित हूं।प्रशासन की मुस्तैदी व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष और पुलिस कप्तान अमितेश कुमार का आभार व्यक्त करती हूं।उधर आदर्श मतदान केंद्र में सुबह सात बजे से ही मतदाता बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचते नजर आए।
सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता लाइन में खड़े थे। मतदाता अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने के लिए उत्सुक नजर आए।वर्तमान में भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना जारी है।मतदाताओं में महिलाओं व युवाओं की भी काफी संख्या देखी जा रही है।महिलाएं सुबह से ही भीषण ठंढ़ होने के बाद भी लंबी कतारों में खड़ी होकप अपनी बारी का इंतजार करती देखी गई।
नवविवाहिता बुलबुल कुमारी ने कहा कि,कुछ महीनों पूर्व ही मेरी शादी हुई है और अपने ससुराल में आते ही मुझे मतदान का अधिकार मिल गया।इसलिए ससुराल में आने के बाद पहली बार मतदान करके मैं बहुत खुश हूं।उन्होंने कहा कि,वर्षों पहले से मेरी दिली इच्छा थी कि,राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दूं और आज पहली बार मतदान करके मेरी यह इच्छा पूरी हो गई है।इसलिए मैं इतनी प्रसन्न हूं कि,बता नहीं सकती।
इसके पश्चात नवविवाहिता लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि, पहले जब वह लोगों को मतदान करते देखती थी,तो उसका दिल चाहता था कि, वह भी मतदान करें और उनकी अंगुली पर भी स्याही का निशान लगे।आज उसकी इच्छा पूरी हुई है और वह बेहद प्रसन्न है।
पहली बार मौका था कि,अपने मत का प्रयोग करुं।वोट डालना हम सभी का कर्तव्य भी बनता है।
वोट जरुर डालना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि,पहली बार मतदान करने के लिए काफी उत्साहित थी।इस दिन का इंतजार कर रही थी।मतदान करने के लिए उन्होंने दूसरों को भी जागरुक किया।
आरती देवी ने कहा कि,पहली बार मतदान कर बहुत अच्छा लगा।युवाओं पर देश का भविष्य टिका है।इसके लिए अपने वोट का प्रयोग करना भी जरुरी होता है।युवा वर्ग को 18 वर्ष आयु होते ही वोट डालना चाहिए।मैं पहली बार मतदान करने आई हूं।पहली बार मतदान करके मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है और मैं गौरव का अनुभव कर रही हूं कि,अब सरकार बनाने में मेरी भी भागीदारी होगी।मैं चाहती हूं कि,गठित होने वाला बोर्ड भ्रष्टाचार मुक्त हो और समाज का विकास करने वाला हो।वहीं नवविवाहिता प्रेमलता देवी कहा कि,मुझे खुशी है कि नवगठित होने वाले बोर्ड में मैंने भी योगदान दिया है।मुझे अब यह अधिकार मिल गया है,कि मैं अपनी पसंद की सरकार का चुनाव कर सकती हूं।
फिलहाल बोर्ड के गठन में मेरी भी भूमिका होगी।उन्होंने कहा कि देश में मैं ऐसी सरकार बनाना चाहता हूं, जिसमें भ्रष्टाचार न हो।जो देशहित में कार्य करे तथा विश्व स्तर पर हमारे देश का नाम रोशन करे।कह सकती हूं कि, मुझे पहली बार वोट डालकर बड़ी खुशी हुई।