लक्की शर्मा की रिपोर्ट
खगड़िया नगर परिषद के विभिन्न वार्डों से प्रत्याशियों की जीत के उपलक्ष्य में जगह-जगह जश्न का माहौल तो है ही,खगड़िया नगर परिषद अंतर्गत शेखपुरा गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ प्रसाद के परिवार से अमित सिन्हा और सीमा सिन्हा को अलग-अलग वार्डों से मिली जीत चर्चा का विषय है।खुशी से आह्लादित परिवार के लोगों ने दोनों को मिली जीत पर कहा कि,यह वार्ड के जनता मालिकों की जीत है।मतदाताओं ने जिस उम्मीद के साथ जीत का माला पहनाया है,जनता की उस उम्मीद पर सदैव खड़ा उतरने का प्रयास किया जाएगा।इधर वार्ड नंबर-4से निकटतम प्रत्याशी नजमून खातून को 147मतों के अंतर से पटखनी देने वाली श्रीमति सीमा सिन्हा ने कहा कि,उनकी जीत से वार्ड का सर्वांगीण विकास होगा।स्वर्गीय अवधेश प्रसाद की पुत्रवधू और राकेश सिन्हा की धर्मपत्नी श्रीमति सीमा सिन्हा का कहना है कि,चुनाव प्रक्रिया शुरु होने से पहले ही मतदाताओं ने कहा था कि, बहुत उम्मीद से आपका चयन सुयोग्य प्रत्याशी मानकर किया गया है।श्रीमति सिन्हा के मुताबिक,जनता ने अपने कहे अनुसार उन्हें जीत का माला तो पहना दिया,अब वह जनता की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी।
दूसरी तरफ राकेश सिन्हा के भाई अमित सिन्हा ने भी वार्ड नंबर- 3 से जीत का पताका लहराया है।अपनी जीत पर अमित सिन्हा ने कहा कि,वह लोग सदैव जनता की सेवा करते आए हैं।जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें सेवा करने का संबल प्रदान किया है।उस उम्मीद पर वह लोग सदैव खड़े उतरेंगे।बता दें कि, वार्ड नंबर 4की नव निर्वाचित वार्ड पार्षद सीमा सिन्हा जहां खगड़िया जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिन्हा की भावज हैं,वहीं अमित सिन्हा राजेश सिन्हा के चचेरे भाई हैं।
श्रीमति सीमा सिन्हा पत्रकार अभिजीत सिन्हा की अपनी भाभी हैं और अमित सिन्हा अभिजीत सिन्हा के मंझले भाई हैं।बहरहाल,दोनों देवर-भाभी की जीत पर वार्ड नंबर 3और 4की जनता द्वारा अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाया जा रहा है।दोनों नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।