राजकमल की रिपोर्ट
खगड़िया जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत कचहरी रोड के समीप जुगाड़ गाड़ी पर लादकर चोरी करने की नियत ले जा रहे बिजली के खंभे की बरामदगी के बाद से तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।कहा जा रहा है कि,11 केवी के हाईटेंशन बिजली के दो खंभे को गुप्त सूचना के आधार पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता सहदेव प्रसाद सिंह द्वारा बरामद किया गया है।बिजली के पोल की बरामदगी के बाद उन्होंने बेलदौर थाना पुलिस को सौंप तो दिया है,लेकिन कई ऐसे सुलगते सवाल हैं,जिसका जबाव विभागीय पदाधिकारियों को देना मुश्किल होगा।कहा जा रहा है कि,एफसीआई गोदाम के समीप रखे बिजली के पोल को विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मियों द्वारा चोरी कर ले जाया जा रहा था।मिल रही जानकारी के अनुसार, हाईटेंशन बिजली के खंभे को जुगाड़ गाड़ी के माध्यम से जमैया टोल की ओर चोरी कर ले जा रहा था।इसी दौरान कचहरी रोड के समीप कनीय अभियंता सहदेव प्रसाद ने पकड़ कर स्थानीय थाना अध्यक्ष को सूचना दिया और फिर बिजली के खंभे को पुलिस के हाथों सौंप दिया।इधर,विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सहदेव प्रसाद का कहना है कि,चोरी कर दो बिजली के खंभे को जमैया टोल की ओर ले जाया रहा था।कुछ विभागीय कर्मियों के द्वारा की गई इस तरह की करतूत को संज्ञान में लिया गया है।कार्रवाई जल्द ही होगी।अब सवाल यह उठ रहा है कि,अगर विभागीय कर्मी ही चोर हैं,तो नाम सार्वजनिक करने में विभागीय कनीय अभियंता आखिर थड़थड़ा क्यों रहे हैं!कहीं कुछ मिलने की आस पर चोरों का चेहरा तो नहीं छिपा रहे हैं!!