राजकमल की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के बेलदौर नगर पंचायत में आगामी 28 दिसंबर 2022 को नगर निकाय का चुनाव होना है।बेलदौर नगर पंचायत के मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।लेकिन मतदान केंद्रों की स्थिति बद से बदतर है।अन्य मतदान केन्द्रों की बातों को कुछ देर के लिए दरकिनार कर अगर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 में बने मतदान केंद्र की बात करें,तो मतदान केन्द्र के आगे ईंट-बालू एवं कचरों का ढेर लगा हुआ है।अभी तक साफ- सफाई को ले प्रयास भी नहीं किया जा रहा है।ऐसे में इस मतदान केंद्र पर पहुंचने में मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।हालांकि स्थानीय सीओ सुबोध कुमार तथा थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बूथों का सत्यापन किए जाने के दौरान कहा था कि,बूथ के आगे जिस किन्हीं दुकानदार या व्यक्ति का सामान रखा हुआ है,उसे हटा लें।अन्यथा थाना कर्मियों द्वारा सामान उठाकर थाना ले जाया जाएगा।लेकिन कुछ ऐसे दबंग फुटकर दुकानदार हैं,जो उक्त भवन के आगे लगे अपने ठेले या अन्य सामानों को हटाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।जिसके कारण उक्त मतदान केंद्र बथान की तरह दिख रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि,गुरु प्रसाद शर्मा के द्वारा उक्त भवन के आगे ईंट बालू और कचरों का ढे़र लगाकर रखा गया है।स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि,उक्त स्थल को गंजेरियों का अड्डा बनाकर रख दिया गया है।इधर,सीओ सुबोध कुमार का कहना है कि,जिन लोगों द्वारा उनके द्वारा जारी आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है,ऐसे दुकानदार या अन्य व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।