राजकमल की रिपोर्ट
खगड़िया।अन्य जगहों की तरह नवगठित बेलदौर नगर पंचायत में भी आगामी 28 दिसम्बर को होने वाले नगरपालिका चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो गई है।कल 26दिसम्बर को चुनावी प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है और 28दिसम्बर को सुबह से मतदान होना है।विभिन्न वार्डों में अंतत: कौन वार्ड पार्षद पद पर निर्वाचित होंगे,इसकी चर्चा तो हो ही रही है,मुख्य पार्षद का ताज आखिरकार किन्हें मिलेगा,इसकी खासे चर्चा है।उससे भी बड़ी चर्चा मुख्य पार्षद पद के लिए भाग्य आजमा रही रुबी कुमारी की इसलिए हो रही है,क्योंकि उनके प्रचार-प्रसार का तरीका निराला है।इस हाईटेक युग में लोग जहां चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए आधुनिक तरीका अपनाते हैं,वहीं मुख्य पार्षद प्रत्याशी रुबी कुमारी के प्रतिनिधि साइकिल पर ध्वनि प्रसारक यंत्र बांधकर क्षेत्र भ्रमण करते नजर आ रहे हैं।
खैर!13 हजार 608 मतदाताओं द्वारा मुख्य पार्षद का ताज आखिरकार किन्हें पहनाया जाएगा,इसको लेकर कयासबाजियों का दौर जारी है।बेलदौर नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद मिलाकर करीब 133 प्रत्याशी चुनाव अखाड़े में ताल ठोंक रहे हैं।सभी चुनावी पहलवान अपने-अपने वादों को लेकर मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाकर मीठी-मीठी बातें बोलते हुए मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं।लेकिन पहली बार यहां हो रहे नगर पालिका चुनाव को लेकर मतदाताओं का मिजाज भी बदला-बदला नजर आ रहा है।बदले-बदले नजर आ रहे मतदाताओं का कहना है कि, जीत के बाद प्रत्याशियों का मन मिजाज बदल जाएगा।जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी पांच साल तक लूटेंगे।इसलिए ठोंक बजाकर ही किसी को जीत का ताज पहनाया जाएगा।बहरहाल,13608 मतदाता किसे चेयरमैन और उप चेयरमैन बनाएंगे,इसको लेकर उहापोह की स्थिति तो बनी है ही,अनोखे अंदाज में चुनावी प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को आकर्षित करने में जुटी मुख्य पार्षद प्रत्याशी रुबी कुमारी चर्चा के केन्द्र में हैं।