श्रवण आकाश की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र में फर्जी हस्ताक्षर कर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने का मामला सामने आया है।हद तो यह है कि,इस तरह का धंधा आंगनबाड़ी सेविका के पति द्वारा किया जा रहा है।हालांकि इस तरह के गोरखधंधे में अन्य लोगों की भी संलिप्तता तय है।लेकिन परबत्ता के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल्हाड़िया गांव में आंगनबाड़ी सेविका के पति उत्सव कुमार द्वारा जनप्रतिनिधियों के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की बात कही गयी है।कहा गया है कि,फर्जी जन्म और प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में आंगनबाड़ी सेविका के पति द्वारा मनमाने राशि की वसूली की जाती है।इस तरह के फर्जीवाड़ा का खुलासा करते हुए कुल्हाड़िया गांव निवासी बृजेश कुमार पासवान के पुत्र संजीव कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम से लिखित शिकायत पत्र देते हुए हुए बताया कि, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 8 की सेविका विभा कुमारी के पति उत्सव कुमार द्वारा कुछ जनप्रतिनिधियों के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र धड़ल्ले से बनवाया जा रहा है और गलत तरीके से अवैध रुपये की वसूली भी की जा रही है।इधर,परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार का कहना है कि,इस संदर्भ में मिले लिखित आवेदन के आलोक में संबंधित कर्मियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।जांचोपरांत यदि आरोपी आंगनबाड़ी सेविका के पति उत्सव कुमार दोषी पाए जायेंगे,तो उनके विरुद्ध विधिसम्मत कारवाई की जाएगी।दूसरी तरफ बार-बार कोशिश के बाद भी आरोपी आंगनबाड़ी सेविका के पति से वार्ता संभव नहीं हो सकी।नतीजतन उनका पक्ष जाना नहीं जा सका।