गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।वर्तमान समय में लोग जहां धनवान और बलवान होने के साथ-साथ पद से जाने जाते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं,जो सेवा व्यवहार और विचारों से जाने जाते हैं।उसी श्रेणी में थे खगड़िया जिला अंतर्गत मानसी के पूर्व प्रमुख सुनील कुमार दत्त।उक्त बातें युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार दत्त की चतुर्थ पुण्यतिथि पर खगड़िया स्थित आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कही।वार्ड पार्षद विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा का संचालन जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू कर रहे थे।मौके पर उपस्थित राजद के राज्य परिषद सदस्य प्रफुल्ल चंद्र घोष,वरिष्ठ पत्रकार सह लेखक शंभू कुमार सिंह,प्रो. वंदना सिंह,जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष यादव,सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार,धर्मेंद्र पौद्दार,अमित कुमार,अविनाश कुमार,विश्वनाथ कुमार, विवेका यादव,नन्हे सिंह,वरुण कुमार सुमन इत्यादि वक्ताओं ने सर्वप्रथम स्मृतिशेष सुनील कुमार दत्त के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।तत्पश्चात श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, जो व्यक्ति समर्थक पैदा करते हैं,वह मरणोपरांत कुछ दिनों तक ही जिंदा रहते हैं।लेकिन जो लोग अनुयायी बनाते हैं, वह वर्षों-वरस मरणोपरांत जिंदा रहते हैं।कहा कि,स्वर्गीय सुनील भाई अपने जीवन काल में मुखिया एवं प्रमुख पद को सुशोभित करते हुए ना केवल पंचायत अथवा प्रखंड की आम जनता को देखा, बल्कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को ले हमेशा तत्पर भी रहे।भले वह किसी खेल के अच्छे खिलाड़ी ना हों, लेकिन हर खिलाड़ी के सुंदर भविष्य निर्माण के प्रति कृतसंकल्पित थे।अंत में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा और उन्हें अंतरात्मा से याद किया।