राजकमल की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के मानसी, अलौली और बेलदौर नगर पंचायत में कल बुधवार अर्थात 28दिसम्बर को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।नगर पंचायत में होने वाले चुनाव के तैयारियों की समीक्षा भी कर ली गई है।बेलदौर प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन में जिला अधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष तथा एसपी अमितेश कुमार द्वारा नगर पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपादित कराने को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की गई।इस बैठक के माध्यम से उपस्थित पीसीसीपी मजिस्ट्रेट एवं चुनाव से जुड़े अन्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि,प्रत्येक बूथ पर सफलतापूर्वक चुनाव कराना प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी होती है।इस चुनाव में सभी सहयोगियों के साथ समन्वय स्थापित करें और चुनाव को सफल बनावे।
डीएम ने यह भी कहा कि, किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि,दंडाधिकारी के द्वारा पोलिंग एजेंट की ब्रीफिंग होनी चाहिए।जिलाधिकारी ने ताकीद करने वाले अंदाज में कहा कि,दोपहर दो बजे के बाद मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदाताओं की उपस्थिति होने लगती है।इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फर्जी मतदाताओं पर नकेल कसना जरुरी होगा।इधर,खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार ने कहा कि,नगर पंचायत चुनाव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को ले प्रशासनिक दृष्टिकोण से जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।मौके पर गोगरी के एसडीओ अमन कुमार सुमन, एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर अक्षयलाल पासवान, निर्वाची पदाधिकारी नवाजिश अख्तर,बीडीओ सुनील कुमार,सीओ सुबोध कुमार समेत मतदान कर्मी उपस्थित थे।