राजकमल की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के बेलदौर नगर पंचायत चुनाव को ले चुनावी अखाड़े में कूदे 133 चुनावी पहलवानों में से 14 खुशकिस्मत ने जीत का परचम लहराया।चेयरमैन पद के लिए जहां ममता कुमारी की जीत का डंका बजा,वहीं उप मुख्य पार्षद पद पर राखी कुमारी का झंडा लहरा।आज सुबह जब खगड़िया के बाजार समिति प्रांगण स्थित मतगणना हॉल में नवगठित बेलदौर नगर पंचायत में हुए मतदान की गणना शुरु हुई,तो सबकी निगाहें मतगणना पर टिक गई।पहले से अपनी-अपनी जीत का डंका पीट रहे प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की आस में टकटकी लगाए बैठे थे।अंतत:बेलदौर नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर ममता कुमारी को जीत मिली, जबकि उप चेयरमैन पद पर राखी कुमारी ने कब्जा जमाया।बात अगर 14 वार्डों के पार्षदों की करें,तो नव गठित नगर पंचायत में महज एक पुराने चेहरे को जीत नसीब हुई,बांकी 13 नए चेहरों ने जीत का परचम लहराया।सुबह मतगणना का दौर वार्ड नंबर 1 सोनमा वासा से प्रारंभ हुआ।
प्रथम राउंड की काउंटिंग में सरिता गुप्ता आगे चल रही थी।सरिता गुप्ता 4 वार्डों में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी के ऊपर दबाव बनाए रखी।लेकिन जब पांचवे राउंड की काउंटिंग प्रारंभ हुई,तो कुमारी देवी रानी अपने निकटतम प्रत्याशी को पीछे छोड़ते हुए करीब सौ मत से आगे चलने लगी।इसी बीच जब वार्ड नंबर 14 का ईवीएम मशीन खुला, तो ममता कुमारी अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कुमारी बेबी रानी को पराजित करते हुए जीत का परचम लहरा दी।
ममता कुमारी को 2280 मत मिले,वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कुमारी देवी रानी को 1507 मतों से संतोष करना पड़ा।इस प्रकार ममता कुमारी अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कुमारी बेबी रानी को 773 मतों से पराजित करने में सफल रही।ममता कुमारी की जीत होते ही उनके समर्थकों की बांछें खिल गई और सभी अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाने लगे।बताते चलें कि, ममता कुमारी के पति हत्या के एक मामले में आरोपित हैं।बावजूद इसके मतदाताओं ने ममता कुमारी को जीत का माला पहनाया।