गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बलुआही बस स्टैंड के समीप बूढ़ी गंडक नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य में लगे एक अनियंत्रित हाइवा ने आज शनिवार के दोपहर चौदह वर्षीय किशोर को कुचल दिया।नतीजतन उस किशोर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना होते ही हाइवा चालक फरार हो गया और एकत्रित हुए आक्रोशित लोगों ने एचएच31को घंटों जाम कर दिया।बाद में सदल-बल पहुंचे बीडीओ ने आक्रोशित लोगों को उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन देकर जाम हटाया।हालांकि तब तक जामस्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।मौत के शिकार हुए किशोर की पहचान खगड़िया नगर थाना अंतर्गत जयप्रकाश नगर स्थित वार्ड नंबर 22 निवासी पप्पू चौधरी के 14 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार के रुप में की गई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार आदर्श कुमार रहीमपुर बहियार स्थित अपने खेत से पैदल वापस घर लौट रहा था।अभी वह एनएच 31 पर बूढ़ी गंडक नदी के ऊपर बन रहे नया पुल के समीप पहुंचा ही था कि,निर्माण कार्य में मिट्टी लेवलिंग कर रहे हाइवा के चपेट में आ गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि,पुल के दक्षिणी छोड़ पर कालीकरण सड़क से लगभग दस मीटर दूर कच्ची रास्ते से हाइवा चालक ने गाड़ी को बैक किया और इसी दौरान आदर्श गाड़ी के नीचे आ गया।किशोर की हाइवा के नीचे आकर मौत होते ही चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया।इधर,मुफस्सिल थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार का कहना है कि,हाइवा के नीचे आकर मौत के शिकार हुए किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बावत खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है।हाइवा चालक की पहचान कर उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।बहरहाल,घटना के बाद से मृतक के घर परिवार में कोहराम मचा है और दहाड़ मारकर रो रही आदर्श की मां की आंखों से निकल रहे आंसू देख समाज के तमाम लोग भी रोने को विवश हैं।