खगड़िया(जय चन्द्र कुमार)।
नववर्ष 2023का आगमन होते ही जगह-जगह लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नूतन वर्ष मनाया,लेकिन खगड़िया जिले के पसराहा थाना अंतर्गत सोनडीहा में पर्यावरण संरक्षित रखने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कर नववर्ष का अभिनंदन किया गया।पंचायत समिति सदस्य जय चंद्र कुमार ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में फलदार वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।मौके पर मौजूद भारतीय स्टेट बैंक की सोनडीहा शाखा के ब्रांच मैनेजर अनुज कुमार मिश्रा ने कहा कि,एक पेड़ सौ पुत्रों के सामान होता है।पुत्र गलत हो सकता है,लेकिन वृक्ष कदापि नहीं।उन्होंने कहा कि,वर्तमान समय के वैज्ञानिक युग मे पर्यावरण प्रदूषण इस कदर बढ़ गया है कि,हमारे फेफड़े शुद्ध हवा को तरस रहे हैं।कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर हम पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम बढ़ा सकते हैं।बस हम सभी संकल्प लें कि,हमें एक पेड़ अवश्य लगाना है।वृक्ष लगाने से पर्यावरण का प्रदूषण दूर होगा और शुद्ध हवा भी लोगों को नसीब हो सकेगा।इतना ही नहीं,रसदार फल भी देगा।वहीं आईरा के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि,हर युवा को ऐसे मौकों पर संकल्प लेकर एक-एक पेड़ लगाना चाहिए।
हमारा छोटा सा प्रयास हमारे बड़े कल का निर्माण करेगा।इस अवसर पर पंसस जयचंद्र कुमार,सीएसपी संचालक सुनील कुमार यादव,रमेश सिंह,वार्ड 16के सदस्य विनोद कुमार,वार्ड 19के सदस्य रंजीत कुमार,वार्ड नंबर 13 के सदस्य अभिषेक कुमार,ऋतु कुमार, राजेश कुमार,रमण कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।