खगड़िया(राजकमल)।
कुख्यात अपराधी बालकृष्ण यादव को शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए बालकृष्ण के विरुद्ध खगड़िया,सहरसा तथा मधेपुरा के विभिन्न थाने में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव में करीब 2 वर्ष पूर्व 45 वर्षीय मंजू देवी की हत्या मामले में भी बालकृष्ण की संलिप्तता बतायी जा रही है।मृतका मंजू देवी के पुत्र ने बेलदौर थाना में रामू यादव,बाल कृष्ण यादव समेत अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था।उक्त मामले में सहरसा जिले के काशनगर ओपी प्रभारी के द्वारा बेलदौर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी बाल कृष्ण यादव को काशनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।उसे कड़ी पूछताछ के बाद कशनगर थाना अध्यक्ष ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि, बेलदौर थाना में बालकृष्ण के ऊपर मामला (थाना कांड संख्या 35/ 21)दर्ज है।उक्त अपराधी बेलदौर पुलिस की नजरों से ओझल था।इधर, बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि,सकरोहर गांव निवासी बाल कृष्ण यादव के विरुद्ध बेलदौर थाना में 7 मामले दर्ज हैं।दो मामलों में उक्त आरोपी फरार चल रहा था।लेकिन बीते शनिवार को काशनगर ओपी प्रभारी ने उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।थानेदार ने बताया कि,बालकृष्ण यादव के विरुद्ध खगड़िया,मधेपुरा तथा सहरसा जिले के विभिन्न विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।