राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।दो चरणों में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया है और चुनावी परिणाम सामने आने के बाद मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद के साथ-साथ वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण की तैयारियां हो रही है।लेकिन कुछ वार्ड के मतों की गणना में धांधली बरते जाने का मामला सामने आ रहा है।अन्य वार्ड की शिकायतों को कुछ देर के लिए दरकिनार कर अगर खगड़िया नगर परिषद के वार्ड नंबर 8की बात करें,तो इस वार्ड के 16में से 8प्रत्याशियों ने मतगणना के नाम पर धांधली बरते जाने की शिकायत जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष से की है।सभी आठ प्रत्याशियों का दावा है कि,मतगणना के नाम पर धांधली बरतते हुए प्रणव कुमार को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया है।दो-दो सौ मत लाने वाले मनीष कुमार और नूर आलम का कहना है कि, डीएम को लिखित आवेदन देकर एक बार पुन:मतगणना कराने की इसलिए मांग की गई है, क्योंकि गलत तरीके से प्रणव कुमार को 209मत दिखाकर उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया गया है।
उन लोगों ने मतगणना हॉल में ही निर्वाची पदाधिकारी से पुनर्मतगणना कराने की मांग की,लेकिन उन लोगों की मांग को अनसुना कर दिया गया।जबकि वह लोग पुनर्मतगणना फी जमा करने को तैयार थे।
इधर,169मत लाने वाले नवटोलिया निवासी सुधीर कुमार,154मत लाने वाले कमलपुर निवासी रोहित कुमार,143मत लाने वाले नवटोलिया निवासी रविश कुमार,71मत लाने वाले कमलपुर निवासी अजय कुमार,68मत लाने वाले कमलपुर निवासी सदन सहनी तथा 33मत लाने वाले गणेश सहनी का दावा है कि,अगर एक बार फिर मतों की गणना की जाय,तो सब कुछ आइने की तरह साफ हो जाएगा।
इन प्रत्याशियों का कहना है कि, खगड़िया के कर्तव्यनिष्ठ और इमानदार जिलाधिकारी अगर वार्ड नंबर 8के सभी 16 प्रत्याशियों को मिले मत की गिनती पुन:कराएं,तो यह प्रमाणित हो जाएगा कि,प्रणव कुमार को गलत तरीके से 209मत दिखाकर उन्हें जीत दिलाई गई है।
इन प्रत्याशियों का स्पष्ट कहना है कि,जब वह लोग पुनर्गणना फी जमा करने को तैयार हैं,तो निर्वाची पदाधिकारी आखिर मतगणना का वीडियो दिखाने को राजी क्यों नहीं हैं!बहरहाल,देखना दिलचस्प होगा कि,खगड़िया के जिलाधिकारी आखिरकार क्या निर्णय लेते हैं।सभी आठ वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की मांग पूरी होती है या नहीं!!