गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।जिला स्तरीय विद्यालय मेघा तरंग प्रतियोगिता 2022-23 में विजेता-उपविजेता टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।जिले के मानसी स्थित रेलवे मैदान में विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए जिला फुटबाॅल एसोसिएशन के सचिव शंकर कुमार सिंह,हिरोज क्लब मानसी के सचिव सह जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,नशामुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत और पटेल सेवा समिति के सचिव सुभाष कुमार सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।बता दें कि,बीते 31 दिसंबर को जिला स्तरीय विद्यालय मेघा तरंग खेल प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया था।उस फाईनल मैच में विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को उपस्थित अधिकारियों के द्वारा सर्टिफिकेट और शिल्ड प्रदान किए गए थे।
इस बाबत सोमवार की सुबह रेलवे मैदान मानसी में खेलप्रेमियों और समाजसेवियों ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें प्रोत्साहित किया।खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए हिरोज क्लब मानसी के सचिव अभय कुमार गुड्डू ने बताया कि,बिहार सरकार के कला,संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय मेघा तरंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।उक्त प्रतियोगिता में मानसी के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।उन्होंने कहा कि,सभी अभिभावक अपने बच्चों को खेल से जोड़ें,ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।उन्होंने कहा कि,खेल ही एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म है, जहां जाति-धर्म और उंच-नीच जैसे भेदभाव मिट जाते हैं।इतना ही नहीं,मानवता की जड़ें भी मजबूत होती है।
वहीं नशामुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत और पटेल सेवा संघ के सचिव सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि,मानसी की मिट्टी के कण-कण में खेल के प्रति प्रतिभा कूट-कूट कर भरी-पड़ी है।यहां खेल का काफी पुराना इतिहास रहा है।कुछ समाजसेवियों के बदौलत आज भी खेल की भावना जीवित है।खेल को आगे बढ़ाने के लिए समाज के प्रबुद्धजनों को आगे आना चाहिए।खेल से ही हमारे समाज की विकृति मिटेगी और तब सर्वांगीण विकास संभव है।
उन्होंने यह भी कहा कि,जहां से खेल मिट रहा है, वहां के युवा गलत राह पर जा रहे हैं।इसी तरह के युवा आगे जाकर संपूर्ण समाज के लिए घातक बन जाएंगे और समाज के हर वर्ग के लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा।इस अवसर पर सत्संगी वसंत कुमार सिंह,युवा शक्ति नेता धर्मेंद्र पौद्दार,रणवीर कुमार, जितेंद्र कुमार,रोहित कुमार आदि उपस्थित थे।