राजकमल की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के बेलदौर प्रखंड के दिघौन स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक द्वारा ग्राहक को चूना लगाए जाने का मामला सामने आया है।रुपये निकासी करने के दौरान सीएसपी संचालक के द्वारा फर्जी तरीके से अधिक रुपये की निकासी कर लेने के इस मामले को लेकर बेलदौर थाना अंतर्गत दिघौन पंचायत स्थित वार्ड नंबर 5 निवासी गुलाब चौधरी के पुत्र किशन चौधरी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।दिए गए आवेदन में कहा गया है कि,बीते 23 मार्च 2022 को उनके गांव स्थित भारतीय स्टेट ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी कोड नंबर 1ए793376)में उनकी पत्नी खुशबू देवी एटीएम लेकर दस हजार रुपये निकालने गई थी।इसी दौरान फर्जी तरीके से उक्त ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक द्वारा 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गई।मात्र 10 हजार रुपये उसे दिए गए और 30 हजार रुपये का गबन कर लिया।बाद में जब उन्हें रुपये की जरुरत हुई,तो उनकी पत्नी ग्राहक सेवा केंद्र दिघौन गई। मालूम हुआ कि,उनके खाते में रुपये ही नहीं है।जब उनकी पत्नी द्वारा खाते का स्टेटमेंट मांगा गया,तो सीएसपी संचालक द्वारा स्टेटमेंट देने से इंकार कर दिया गया।उसके बाद से उनकी पत्नी खुशबू देवी विभिन्न ग्राहक सेवा केन्द्र के साथ-साथ बैंक का चक्कर लगा रही है।
किसन चौधरी के मुताबिक, जब वह प्रदेश से घर आया,तो मेन ब्रांच में जाकर सारा डिटेल्स निकाला।उससे यह प्रमाणित हुआ कि,दो-दो बार दस हजार रुपये की निकासी हो चुकी है और 20 हजार रुपए दूसरे के खाते पर ट्रांसफर कर दिया गया है।इधर,बेलदौर के थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश का कहना है कि,ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक द्वारा फर्जी तरीके से रुपये की निकासी कर लिए जाने के संदर्भ में आवेदन दिया गया है।मामले की छानबीन कर दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।बहरहाल,इस मामले की इलाके में खासे चर्चा है।