गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।एक तरफ जहां समस्याओं के सलीब पर अधिकांश सरकारी विद्यालय लटके हैं,वहीं खगड़िया जिला मुख्यालय के बलुआही स्थित बापू मध्य विद्यालय तमाम मामलों में एक मिशाल बना हुआ है।
तमाम तरह की सुविधाओं को बेहतरीन करने में समय-समय पर अहम भूमिका अदा करते रहे पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने आज एक बार फिर बापू मध्य विद्यालय बलुआही के प्रधानाध्यापक चन्द्रमणि मिश्र को विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कैमरा,डीभीआर,मॉनिटर सहित अन्य सामग्री दान किया है।पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि,बापू मध्य विद्यालय में 5-6साल पूर्व युवा व्यवसायी नवीन गोयनका द्वारा सीसीटीवी कैमरा दान किया किया गया था।लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा डीभीआर मॉनिटर आदि गायब कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि,सीसीटीवी कैमरा विद्यालय में लग जाने से छोटी-छोटी घटनाओं पर नज़र रहेगी।बता दें कि, स्थानीय समाजसेवी और शहर के व्यवसायियों द्वारा विद्यालय में बच्चों के लिए कुछ न कुछ दिया जाता रहा है।
इधर,बापू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रमणि मिश्र ने कहा कि,पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव का सहयोग एवं मार्गदर्शन मेरे विद्यालय परिवार को मिलता रहता है।इसी वजह से उनके विद्यालय की व्यवस्था अन्य विद्यालयों से बेहतर है।इनके द्वारा स्मार्ट क्लास के लिए भी सामग्री विद्यालय को दान दिया गया है।इन्होनें अपने कार्यकाल में नगर परिषद से बच्चों को बैठने लिए दो सौ पचास बेंच और डेस्क दिया।विद्यालय परिसर में जल-जमाव से बचाव के लिए मिट्टी भराई कार्य,पश्चिम दिशा की ओर चहारदीवारी निर्माण कार्य,जल निकासी हेतु नाला निर्माण आदि पूर्व नगर सभापति द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
समय-समय पर जो भी जरुरत होती है,ये हमेशा सहयोग करते रहते हैं।मौके पर निवर्तमान नगर पार्षद रणवीर कुमार,राजद नेता मनीष चौधरी,जितेंद्र श्रीवास्तव,सहायक शिक्षक ब्रजेश कुमार,मुकेश कुमार, अमरेश ठाकुर,अभिनव रौशन,चंदन कुमार,अंशुमान, रिपुंजय निराला आदि उपस्थित थे।