प्रवीण कुमार प्रियांशु की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के अलौली नगर पंचायत निवासी कैलाश यादव के लगभग 21 वर्षीय पुत्र बलवीर कुमार की ठंड लगने से मौत हो गई है।बलवीर की मौत होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।बताया जा रहा है कि,मौत के शिकार हुए बलवीर कुमार होनहार और कुशाग्र बुद्धि के थे।बलवीर की मौत से आहत बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ खगड़िया के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव एवं सरपंच रंजू कुमारी ने कहा कि,वह आज्ञाकारी व अनुशासित छात्र थे।डिफेंस विभाग में उनकी नौकरी होने वाली थी।यहां तक कि, बलवीर की शादी भी होने वाली थी।ठंढ़ के चपेट में आकर मौत के शिकार हुए बलवीर घरेलू एवं कृषि कार्य के साथ-साथ पढ़ाई की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे थे।बीते 5 जनवरी को लगभग 1 बजे दिन में उन्हें ठंड लग गई।प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया था।लेकिन इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उनकी मौत रास्ते में ही एंबुलेंस पर हो गई।
जानकारी मिलते ही चहुंओर मातम छा गया।श्री यादव ने बताया कि,बलवीर की मां, बहन,भाभी,दीदी एवं भाई सरविंद यादव,रणवीर यादव, चाचा जनार्दन यादव,चचेरे भाई सिंटू कुमार,चंदन कुमार सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।सभी बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं।
बता दें कि,मृतक बलवीर कुमार के पिता कैलाश यादव और चाचा कुलदीप यादव एक मामले में फिलवक्त जेल में बंद हैं।
जेल तक यह खबर मिलते ही उनका भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।पुत्र एवं भतीजे के अंतिम दाह संस्कार में पिता और चाचा के भी भाग लेने की जरुरत है।पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सह फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव, सरपंच रंजू कुमारी,फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश शाह, समाजसेवी भूमि यादव, सेवानिवृत्त फौजी रुपेंद्र कुमार,पूर्व उप मुखिया प्रमोद यादव,अमरजीत यादव आदि ने बलवीर कुमार के आकस्मिक मौत पर गहरी शोक एवं परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी किरण देव यादव ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं अलौली के बीडीओ व सीओ से मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है और कहा है कि,पूरे बिहार में ठंड से किसी की भी मौत होने पर 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की जरुरत है।
सभी ने जिले व प्रखंड में कंबल वितरण करने एवं जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है।श्री यादव ने आम जनों से ठंड से बचने व परहेज करने की भी अपील की है।