इरशाद अली की रिपोर्ट
खगड़िया।विभिन्न मामलों के वांछितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित तो करें ही,नियमित रुप से गश्ती भी करें।ताकि, विधि व्यवस्था हर हाल में कायम रहे।उक्त बातें गोगरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ मनोज कुमार ने अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्षों के नाम कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कही।अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों से अपराधियों की गिरफ्तारी एवं इलाके में अपराध नियंत्रित रखने को लेकर कई आवश्यक निर्देश देते हुए सभी थानाध्यक्ष से बारी-बारी कर संबंधित थाना में लंबित मामलों के निष्पादन का रिपोर्ट लिया।
उन्होंने कहा कि,अपराध के नियंत्रण के लिए गश्ती तेज करें।इसके अलावा सभी थाना में लंबित मामलों के निष्पादन के नाम पर तेजी लाने का आदेश दिया।
उन्होने फरार वारंटियों एवं इलाके में अपराध नियंत्रण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में थानाध्यक्षों से कहा कि,किसी भी शर्त पर इलाके में पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शराबबंदी पर विशेष निगरानी रखना है।थानाध्यक्षों के नाम अपने- अपने इलाके में शराबियों और शराब कारोबारियों पर पैनी निगाह रखते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का दिशा-निर्देश जारी किया।उन्होंने कहा कि,कहीं से भी किसी तरह की शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर गोगरी के प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार,पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार,पौरा ओपी प्रभारी राजीव कुमार, महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार,परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाल,बेलदौर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ,मड़ैया ओपी प्रभारी विजय सहनी सहित कई थानाध्यक्ष उपस्थित थे।